Ranji Trophy 2023-24: श्रेयस अय्यर को आंध्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच के लिए मुंबई टीम में किया गया शामिल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को आंध्र के खिलाफ यहां 12 से 15 जनवरी तक खेले जाने वाले रणजी ट्रॉफी के आगामी मैच के लिए मंगलवार को मुंबई टीम में शामिल किया गया।

श्रेयस अय्यर ( Photo Credit: X Formerly As Twitter)

Ranji Trophy 2023-24: मुंबई, नौ जनवरी भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को आंध्र के खिलाफ यहां 12 से 15 जनवरी तक खेले जाने वाले रणजी ट्रॉफी के आगामी मैच के लिए मंगलवार को मुंबई टीम में शामिल किया गया. दक्षिण अफ्रीका दौरे पर दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला में चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में बल्ले से काफी संघर्ष करने के बाद दाएं हाथ का यह बल्लेबाज 25 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट श्रृंखला के लिए लय हासिल करना चाहेगा. यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों अर्जुन अवार्ड से नवाजे जाने के बाद मोहम्मद शमी ने किया रियेक्ट, कह दी इतनी बड़ी बात, देखें पोस्ट

अय्यर ने मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज खान की जगह ली है, जिन्हें अहमदाबाद में इंग्लैंड ए के खिलाफ श्रृंखला के लिए भारत ए टीम के लिए चुना गया है. मुंबई को हालांकि हरफनमौला शिवम दुबे की सेवाएं नहीं मिलेंगी, जिन्हें 11 जनवरी से अफगानिस्तान के खिलाफ शुरू होने वाली आगामी तीन मैचों की श्रृंखला के लिए राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है. रणजी ट्रॉफी में 41 बार की विजेता मुंबई ने सत्र के अपने पहले मैच में बिहार को पारी और 51 रन से हराया था.

मुंबई टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, जय बिस्टा, भूपेन लालवानी, अमोघ भटकल, सुवेद पारकर, प्रसाद पवार (विकेटकीपर), हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, अथर्व अंकोलेकर, मोहित अवस्थी, धवल कुलकर्णी , रॉयस्टन डायस, सिल्वेस्टर डिसूजा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\