IND vs NED, World Cup 2023: दिवाली पर टीम इंडिया ने फोड़े रनों के पटाखे, नीदरलैंड्स को दिया 411 का विशाल लक्ष्य; श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने खेली ताबड़तोड़ शतकीय पारी

अय्यर और राहुल के लिए रोहित, गिल और कोहली ने अर्धशतक जड़कर चीजें आसान कर दीं. चिन्नास्वामी की उछाल भरी पिच पर 24 वर्षीय गिल ने तेज गेंदबाज वान बीक और दत्त पर एक एक छक्के जमाये जिसमें से दूसरा छक्का स्टेडियम की छत पर गिरा. रोहित ने क्रीज पर जमने में थोड़ा समय लिया क्योंकि वान बीक की गेंदों से वह थोड़े असहज दिखे.

श्रेयस अय्यर और केएल राहुल (Photo Credits: BCCI/Twitter)

बेंगलुरु: केएल राहुल (102 रन, 64 गेंद) विश्व कप में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय क्रिकेटर बने जिससे उनके और श्रेयस अय्यर (नाबाद 128 रन, 94 गेंद) के सैकड़े की बदौलत भारत ने रविवार का यहां दिवाली के दिन नीदरलैंड के खिलाफ अंतिम लीग मैच में चार विकेट पर 410 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. अय्यर और राहुल ने चौथे विकेट के लिए 208 रन साझेदारी बनायी। इन दोनों के अलावा कप्तान रोहित शर्मा (61 रन), शुभमन गिल (51 रन) और विराट कोहली (51 रन) की अर्धशतकीय पारियों का भी योगदान रहा.

अंतिम 10 ओवर में भारतीय टीम ने 122 रन जोड़े जिससे वह दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बाद टूर्नामेंट में 400 रन से ज्यादा का स्कोर बनाने वाली तीसरी टीम बनी. अय्यर का यह चौथा वनडे शतक और विश्व कप में पहली शतकीय पारी है. वह तब क्रीज पर उतरे जब गिल और रोहित ने पहले विकेट के लिये 71 गेंद में 100 रन बना लिये थे और भारत बड़ा स्कोर बनाने की ओर बढ़ रहा था. IND vs NED, World Cup 2023, Live Score Update: टीम इंडिया ने नीदरलैंड्स के सामने रखा 411 रनों का विशाल लक्ष्य, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने मचाया आतंक

इस 28 साल के दायें हाथ के बल्लेबाज ने अपनी भूमिका बेहतरीन ढंग से निभायी और उन्हें राहुल के रूप में अच्छा जोड़ीदार मिला. अय्यर की बल्लेबाजी का सबसे बड़ा आकर्षण उनका जोखिम से बचना रहा. वह स्पिन को आमतौर पर अच्छी तरह खेलते हैं लेकिन बायें हाथ के गेंदबाजों के खिलाफ उनकी कमजोरी दिखती है जिसे उनके स्ट्राइक रेट से बखूबी देखा जा सकता है.

अय्यर ने रोल्फ वान डर मर्व पर एक और दो रन बनाये जबकि आर्यन दत्त और तेज गेंदबाज पॉल वान मीकेरन और लोगान वान बीक को निशाना बनाया. वान मीकेरन पर तो उन्होंने लांग ऑन और कवर पर 80 मीटर के दो गगनदायी छक्के जड़े. उन्होंने तेज गेंदबाज बास डि लीडे पर मिड ऑफ में एक रन लेकर अपने 100 रन पूरे किये जिसके लिए उन्होंने महज 84 गेंद खेली.

राहुल अपनी पारी के शुरू में स्ट्राइक रोटेट करते हुए उनका अच्छा साथ निभा रहे थे, फिर उन्होंने वान मीकेरन पर मिड विकेट पर छक्का जड़कर अपने तेवर दिखाये और अपना सातवां वनडे शतक जड़ दिया. राहुल ने तेज गेंदबाज डि लीडे पर मिड विकेट पर लगातार दो छक्के जड़कर महज 62 गेंद में अपना सैकड़ा पूरा किया. यह वनडे विश्व कप में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे तेज शतक भी है.

अय्यर और राहुल के लिए रोहित, गिल और कोहली ने अर्धशतक जड़कर चीजें आसान कर दीं. चिन्नास्वामी की उछाल भरी पिच पर 24 वर्षीय गिल ने तेज गेंदबाज वान बीक और दत्त पर एक एक छक्के जमाये जिसमें से दूसरा छक्का स्टेडियम की छत पर गिरा. रोहित ने क्रीज पर जमने में थोड़ा समय लिया क्योंकि वान बीक की गेंदों से वह थोड़े असहज दिखे.

पर इसके बाद उन्होंने नीदरलैंड के गेंदबाजों को धुनना शुरू किया. पर दोनों के आउट होने से पहले विकेट की साझेदारी टूट गयी. लेकिन फिर कोहली और अय्यर ने 66 गेंद में 71 रन की भागीदारी निभायी. कोहली अपने 50वें वनडे शतक की उपलब्धि को हासिल करने के लिए अच्छी लय में दिख रहे थे लेकिन वान डर मर्व ने उन्हें बोल्ड कर भारतीय प्रशंसकों की उम्मीद तोड़ दी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

Tags

Australia Australia and Bangladesh Australia vs Bangladesh Babar Azam bangladesh England England and Pakistan England Cricket England vs Pakistan ICC ICC One World Cup ICC One World Cup 2023 Jos Buttler Maharashtra Cricket Association Stadium Mitchell Marsh Netherlands ODI World Cup odi world cup 2023 Pakistan Pakistan and England Pakistan vs England PCB pune Team India Team India and Netherlands Team India vs Netherlands World Cup world cup 2023 आईसीसी आईसीसी वने वर्ल्ड कप आईसीसी वने वर्ल्ड कप 2023 इंग्लैंड इंग्लैंड और पाकिस्तान इंग्लैंड क्रिकेट इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश केएल राहुल खेल कप भारत लीड पारी जोस बटलर टीम इंडिया टीम इंडिया और नीदरलैंड्स टीम इंडिया बनाम नीदरलैंड्स नीदरलैंड्स पाकिस्तान पाकिस्तान और इंग्लैंड पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड पीसीबी पुणे बांग्लादेश बाबर आजम महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम मिशेल मार्श वनडे वर्ल्ड कप वनडे वर्ल्ड कप 2023 वर्ल्ड कप वर्ल्ड कप 2023 श्रेयस अय्यर

\