खेल की खबरें | यह भयावह था, आईपीएल के दौरान भारत में कोरोना संकट पर बोले वॉर्नर
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने बुधवार को कहा कि आईपीएल के दौरान भारत में कोरोना संकट के बीच बड़े पैमाने पर अंत्येष्टि की तस्वीरें देखना ‘भयावह’ था ।
सिडनी, दो जून आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने बुधवार को कहा कि आईपीएल के दौरान भारत में कोरोना संकट के बीच बड़े पैमाने पर अंत्येष्टि की तस्वीरें देखना ‘भयावह’ था ।
वॉर्नर और आस्ट्रेलिया के बाकी खिलाड़ी आईपीएल बीच में स्थगित होने के बाद मालदीव चले गए थे क्योंकि भारत से यात्रा पर आस्ट्रेलिया में प्रतिबंध था ।
आखिरकार दिन का पृथकवास खत्म करके आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर अपने परिवारों के पास पहुंच गए ।
सनराइजर्स हैदराबाद के लिये खेलने वाले वॉर्नर ने नोवा के फिट्जी और विप्पा कार्यक्रम में कहा ,‘‘ भारत में आक्सीजन संकट के दृश्य टीवी पर देखकर सभी को बुरा लगा होगा । ’’
उन्होंने कहा ,‘‘ लोग अपने परिजनों की अंत्येष्टि के लिये सड़कों पर कतार लगाकर खड़े थे । हमने मैदान पर जाते और वहां से लौटते समय ये दृश्य देखे । यह भयावह और परेशान करने वाला था ।’’
वॉर्नर ने कहा कि बायो बबल में कोरोना के मामले आने के बाद आईपीएल स्थगित करना सही था ।
उन्होंने कहा ,‘‘ मानवता के नजरिये से मुझे लगता है कि सही फैसला लिया गया था । बबल में संक्रमण आने के बाद यह चुनौतीपूर्ण था । उन्होंने अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया । हम जानते हैं कि भारत में सभी को क्रिकेट प्रिय है ।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)