देश की खबरें | तमिलनाडु के कई हिस्सों में बारिश हुई, गर्मी से राहत मिली

चेन्नई, 16 मई चेन्नई और आसपास के जिलों में बृहस्पतिवार को हल्की से मध्यम बारिश हुई जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। तमिलनाडु के कई अन्य हिस्सों में भी बरसात हुई।

रात भर रुक-रुक कर हुई बारिश सुबह फिर से शुरू हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि 19 मई तक कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है।

बारिश बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पश्चिम और इससे सटे दक्षिण श्रीलंका के ऊपर बने चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव के चलते हुई। आईएमडी के अनुसार, दक्षिण तमिलनाडु और पश्चिमी घाट क्षेत्रों में कुछ जगहों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है।

इस सप्ताह दक्षिणी और पश्चिमी तमिलनाडु के कई हिस्सों में तथा कावेरी डेल्टा जिलों में भी बारिश हुई।

विरुधुनगर जिले के कोविलनकुलम में आठ सेमी, तिरुपुर जिले के उदुमलाईपेट्टई में छह सेमी और किलानिलाई (पुदुकोट्टई) तथा थंगाचीमादम (रामनाथपुरम) में पांच सेमी वर्षा हुई।

इस साल, केरल में दक्षिण-पश्चिम मानसून का आगमन 31 मई को होने की संभावना है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)