नयी दिल्ली, नौ अगस्त दिल्ली के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को बारिश हुई, जिससे जलभराव और यातायात जाम की स्थिति पैदा हो गई। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में और अधिक बारिश होने का अनुमान जताया है।
मध्य, दक्षिण और उत्तरी दिल्ली के कुछ हिस्सों में शाम के समय बारिश हुई।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान में कहा गया है कि अगले कुछ घंटों के दौरान प्रीत विहार, आईटीओ, अक्षरधाम और शहर के अन्य अलग-अलग स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रहा।
आईएमडी ने बताया कि आर्द्रता का स्तर 85 प्रतिशत दर्ज किया गया। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 59 के साथ ‘संतोषजनक’ श्रेणी में बना रहा।
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)