Mumbai: मुंबई में रुक-रुककर हो रही है बारिश, रेल सेवाएं सामान्य

मुंबई में बुधवार को रुक-रुककर बारिश हुई लेकिन रेल तथा परिवहन सेवाएं बाधित नहीं हुई. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार को मुंबई के लिए ‘ओरेंज अलर्ट’ जारी किया जो दिखाता है कि कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.

Mumbai: मुंबई में रुक-रुककर हो रही है बारिश, रेल सेवाएं सामान्य
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit-Flickr)

मुंबई, 21 जुलाई : मुंबई (Mumbai) में बुधवार को रुक-रुककर बारिश हुई लेकिन रेल तथा परिवहन सेवाएं बाधित नहीं हुई. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार को मुंबई के लिए ‘ओरेंज अलर्ट’ जारी किया जो दिखाता है कि कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के अधिकारियों ने बताया कि शहर और उसके उपनगरों में सुबह से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है लेकिन हिंदमाता, माटुंगा और कुर्ला जैसे निचले इलाकों में भारी जलभराव की कोई खबर नहीं है.

बीएमसी अधिकारियों के अनुसार, आईएमडी ने शहर और उपनगरों में मध्यम से भारी बारिश का अनुमान जताया है. कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश भी हो सकती है तथा 45-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लेकर 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. बीएमसी ने बताया कि मुंबई में बुधवार को सुबह आठ बजे तक 24 घंटे की अवधि के दौरान 11.69 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जबकि पूर्वी और पश्चिमी उपनगरों में 17.95 मिमी. और 13.24 मिमी. बारिश दर्ज की गयी. यह भी पढ़ें : यूबट्यूबर पुनीत कौर का खुलासा, राज कुंद्रा ने अपने ऐप के लिए उनसे संपर्क करने की कोशिश की थी

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने कहा, ‘‘भारी बारिश के बावजूद पश्चिमी रेलवे की उपनगरीय ट्रेन सेवाएं सामान्य हैं.’’ मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि मध्य रेलवे मार्ग पर स्थानीय ट्रेन सेवाएं भी सामान्य चल रही हैं. इस मार्ग पर ट्रेन सेवाएं भारी बारिश के कारण रविवार और सोमवार को बाधित रही थीं. बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) के प्रवक्ता ने बताया कि उसकी बसों का मार्ग परिवर्तित नहीं किया गया है और बसें सुचारू रूप से चल रही हैं.


संबंधित खबरें

कल का मौसम: ठंड का टॉर्चर अभी नहीं होगा कम, गिरेगा पारा; पढ़ें लेटेस्ट वेदर अपडेट

India Women Beat Ireland Women, 2nd ODI Match Full Highlights: दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने आयरलैंड को 116 रनों से रौंदा, दीप्ति शर्मा ने की घातक गेंदबाजी, सीरीज में 2-0 की बनाई अजेय बढ़त; यहां देखें IND W बनाम IRE W मैच का पूरा हाइलाइट्स

Smriti Mandhana New Milestone: दूसरे वनडे में अर्धशतक जड़ते ही स्मृति मंधाना ने किया बड़ा कारनामा, इस मामले में अंजुम चोपड़ा को छोड़ा पीछे

India Women Beat Ireland Women, 2nd ODI Match Scorecard: दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने आयरलैंड को 116 रनों से रौंदा, दीप्ति शर्मा ने की घातक गेंदबाजी, सीरीज में 2-0 की बनाई अजेय बढ़त; यहां देखें IND W बनाम IRE W मैच का स्कोरकार्ड

\