निजामाबाद (तेलंगाना), 25 सितंबर भारत राष्ट्र समिति(बीआरएस) की विधान परिषद सदस्य के. कविता ने सोमवार को कहा कि यह उनकी पार्टी के प्रयासों का ही परिणाम है कि महिला आरक्षण विधेयक आखिरकार पारित हो गया और भारत अन्य देशों के साथ सर ऊंचा कर खड़े होने में सक्षम है।
कविता ने यहां एक रैली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के नेता राहुल गांधी का उपहास करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेताओं को तेलंगाना में सत्ता में आने का सपना देखने के बजाय राज्य के विकास के बारे में सोचना चाहिए।
बीआरएस की नेता ने राहुल गांधी को राज्य में चुनाव खत्म होने के बाद यह देखने के लिये तेलंगाना आने निमंत्रण दिया कि कौन सा दिल विजयी रहा।
उन्होंने कहा, ''मैं दावे के साथ कह सकती हूं कि बीआरएस दल ही महिला आरक्षण विधेयक को लाने और देश को अन्य देशों के साथ सिर ऊंचा करके खड़ा होने में सक्षम करने का कारण है।''
कविता ने कहा कि मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव का एक ही सपना है कि तेलंगाना की प्रगति हो और राज्य के दलित, अनुसूचित जाति और युवा भी प्रगति करें।
उन्होंने कहा,'' राहुल गांधी जी आप कह रहे हैं कि आप तेलंगाना में जरूर विजयी होंगे। सर आप निश्चित रूप से विजयी नहीं होंगे और आप यह नतीजों के बाद देखेंगे। मैं नतीजों के बाद यहां आने के लिए आपको निमंत्रित करती हूं। बीआरएस पार्टी तेलंगाना में यहां के लोगों के समर्थन से जरूर जीतेगी। हम जीतेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि तेलंगाना का विकास मॉडल इस देश का मार्गदर्शन करने और इसके लिए एक उदाहरण बने।''
उन्होंने इस दौरान लोगों से यह भी पूछा कि क्या उन्होंने केसीआर के शासन में पिछले 10 वर्षों के दौरान कोई सांप्रदायिक दंगा देखा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY