खेल की खबरें | आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल : हजारिका, इलावेनिल सातवें स्थान पर, गनीमत दूसरे स्थान पर

दोहा, 22 नवंबर भारतीय निशानेबाज आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल में बुधवार को कोई पदक नहीं जीत सके और राइफल वर्ग में ह्र्दय हजारिका और इलावेनिल वालारिवान अपने अपने वर्ग में सातवें स्थान पर रहे ।

युवा स्कीट निशानेबाज गनीमत सेखों ने पहले दिन क्वालीफिकेशन में दूसरे स्थान पर रहकर पदक की उम्मीदें बरकरार रखी है ।

हजारिका ने पुरूषों के 10 मीटर एयर राइफल क्वालीफिकेशन में 629 . 4 स्कोर करके आठवां स्थान हासिल किया । फाइनल में उन्होंने 10 . 6 के साथ आगाज किया और पांच शॉट की पहली सीरिज के बाद 51 . 9 अंक के साथ पांचवें स्थान पर थे । उनका आठवां शॉट 10 . 9 था लेकिन इसके बाद खराब शॉट के कारण वह नीचे खिसक गए ।

वह 12वें शॉट के बाद छठे स्थान पर पहुंचे लेकिन 13वें और 14वें शॉट पर चूकने से बाहर हो गए । हंगरी के जालान पेकलेर ने स्वर्ण पदक जीता ।

विश्व चैम्पियन रूद्रांक्ष पाटिल आठ निशानेबाजों के फाइनल में प्रवेश नहीं कर सके और 13वें स्थान पर रहे ।

तोक्यो ओलंपियन इलावेनिल महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में आठवें स्थान पर रहकर फाइनल में पहुंची । चार साल पहले विश्व कप फाइनल में स्वर्ण जीत चुकी इलावेनिल 14 शॉट के बाद सातवें स्थान पर रहकर बाहर हो गई । पोलैंड की अनेता स्टानकीविज ने स्वर्ण जीता ।

रमिता जिंदल और मेहुली घोष क्वालीफिकेशन दौर से आगे नहीं बढ सकीं और क्रमश: नौवें तथा दसवें स्थान पर रहीं ।

महिलाओं की स्कीट स्पर्धा के क्वालीफिकेशन में गनीमत ने तीन दौर में 25 में से 24 अंक बनाये और दूसरे स्थान पर रही । पुरूषों के ट्रैप वर्ग में पृथ्वीराज टोंडाइमैन शीर्ष छह में जगह नहीं बना सके ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)