नयी दिल्ली, 15 सितंबर पिछले डेढ़ साल में अपना पहला बड़ा टूर्नामेंट खेल रहे सौरभ चौधरी आईएसएसएफ (अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ) के रियो डे जेनेरियो में खेले जा रहे राइफल / पिस्टल विश्व कप में पुरूषों के 10 मीटर एयर पिस्टल में 30वें स्थान पर रहे।
कई बार के विश्व कप विजेता सौरभ ने आईएसएसएफ के आयोजन में अपना पिछला मुकाबला 2022 के फरवरी-मार्च में काहिरा में खेला था।
वह गुरुवार को रियो में 60 निशाने के क्वालीफिकेशन में 572 अंक के साथ 30वें स्थान पर रहे।
इस स्पर्धा में भारत के सागर डांगी छठे स्थान पर रहे। वह फाइनल में जगह बनाने वाले इकलौते भारतीय खिलाड़ी थे। उन्होंने फाइनल में 157.4 अंक जुटाये।
इक्कीस साल का यह खिलाड़ी इससे पहले क्वालीफिकेशन 581 अंक के साथ 62 खिलाड़ियों में दूसरे स्थान पर रहा था।
अन्य भारतीयों में श्रवण कुमार ने 576 का स्कोर किया और 15वें स्थान पर रहे। रैंकिंग अंक के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे केदारलिंग उचागांवे ने भी 576 का स्कोर किया।
इस स्पर्धा में इटली के फेडेरिको मालदिनी ने स्वर्ण पदक जीता।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)