देश की खबरें | रैपिड कोविड-19 जांच किट विकसित करने को डीआरडीओ के साथ काम कर रही इजराइली टीम भारत पहुंची

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. इजराइल से अनुसंधानकर्ताओं की एक उच्च स्तरीय टीम कोविड-19 के लिए एक रैपिड जांच किट विकसित करने के लिए भारत के साथ जारी कार्य को आगे बढ़ाने के लिए सोमवार को यहां पहुंची। इस जांच किट के माध्यम से परिणाम 30 सेकंड में आ सकते हैं।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 27 जुलाई इजराइल से अनुसंधानकर्ताओं की एक उच्च स्तरीय टीम कोविड-19 के लिए एक रैपिड जांच किट विकसित करने के लिए भारत के साथ जारी कार्य को आगे बढ़ाने के लिए सोमवार को यहां पहुंची। इस जांच किट के माध्यम से परिणाम 30 सेकंड में आ सकते हैं।

भारत में इज़राइल के राजदूत रॉन मलका ने कहा कि यदि जांच किट विकसित हो जाती है, तो यह कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में एक ‘‘बड़ी उपलब्धि’’ हो सकती है।

यह भी पढ़े | हिमाचल प्रदेश के चंबा में महसूस किए गए भूकंप के झटके, तीव्रता 3.1 मापी गई: 27 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

इजराइली दूतावास ने पिछले सप्ताह कहा था कि इजरायली रक्षा मंत्रालय की अनुसंधान एवं विकास टीम कोविड-19 रैपिड जांच किट विकसित करने के लिए भारत के मुख्य वैज्ञानिक के. विजय राघवन और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के साथ मिलकर काम कर रही है। इसके जांच परिणाम 30 सेकंड से कम समय में आ सकते हैं।

इजराइल के रक्षा मंत्रालय में ‘डायरेक्टरेट आफ डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट’ (डीडीआर एंड डी) की टीम अपने भारतीय समकक्षों के साथ मिलकर कई रैपिड नैदानिक समाधानों की प्रभावशीलता का पता लगाने के लिए ‘‘अंतिम चरण के परीक्षण’’ करेगी।

यह भी पढ़े | मध्य प्रदेश: छतरपुर में बाइक और स्कॉर्पियो की भीषण टक्कर में आठ लोगों की मौत, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर मृतक के परिवार वालों के लिए जताई संवेदना.

मलका ने कहा कि कोविड-19 का मुकाबला करने के लिए इजरायल की उभरती प्रौद्योगिकियां लेकर विशेष विमान आज सुबह यहां पहुंचा । उन्होंने कहा कि विशेष विमान से इजराइल में कोविड-19 से मुकाबले के लिए विकसित नवीनतम उपकरण भी लाये गए हैं।

उन्होंने कहा, "हम इस विमान के जरिये उन्नत रेस्पीरेटर भी लाए हैं, जो इजराइल में निर्यात के लिए प्रतिबंधित हैं, लेकिन उन्हें भारत लाने के लिए छूट दी गई थी।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\