फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, नाबलुस शहर के समीप बलाटा शरणार्थी शिविर में हमले के दौरान तीन लोगों की मौत हो गयी. छह अन्य लोग हमले में घायल हुए हैं जिनमें से एक की हालत गंभीर है. इजराइली सेना ने बाद में बलाटा में सैनिकों द्वारा हमले किए जाने की पुष्टि की. उसने कहा कि सैनिकों पर गोलीबारी की गयी थी और उन्होंने तीन फलस्तीनियों को मार गिराया. यह भी पढ़ें : Aghanistan: उत्तरी समांगन प्रांत में अफगान वायु सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, 2 पायलटों की मौत
इजराइल ने फलस्तीनी हमलों के जवाब में अपने हमले तेज कर दिए हैं और सोमवार के अभियान में एक घर को निशाना बनाया गया जिसमें हथियार और विस्फोटक बनाए जा रहे थे. इस बीच, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने उत्तरी वेस्ट बैंक में पहले खाली करायी गयी होमेश चौकी पर लोगों को फिर से बसाने के लिए रविवार को इजराइल की कड़े शब्दों में निंदा की.
इजराइल सरकार ने वेस्ट बैंक की चार बस्तियों को नष्ट करने वाले 2005 के एक कानून को निरस्त कर दिया था. सप्ताहांत में वेस्ट बैंक में इजराइल के शीर्ष सैन्य जनरल ने एक आदेश पर हस्ताक्षर कर होमेश को एक स्थानीय निवासी क्षेत्रीय परिषद को सौंप दिया जिससे इस चौकी के पुनर्निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया.
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)