वहीं, इजराइल का कहना है कि उसने हमास के 200 से ज्यादा ठिकानों को निशान बनाया है. गाजा से चरमपंथियों ने इजराइल में फिर से रॉकेट दागे वहीं लेबनान से सटी उत्तरी सीमा पर इजराइल और हिजबुल्ला के आतंकवादियों के बीच हमले शुरू हो गए.
युद्धविराम में मध्यस्थता करने वाले देश कतर ने कहा है कि युद्धविराम को फिर से लागू करने के प्रयास जारी हैं. इजराइल ने गाजा में सैन्य हमले रोक दिए थे और चरमपंथियों द्वारा 100 बंधकों को रिहा करने के बदले में 300 फलस्तीनी कैदियों को छोड़ा था. यह भी पढ़ें : Las Vegas Shooting: अमेरिका के लास वेगास में हुई फायरिंग, 2 लोगों की मौत, 3 घायल
इजराइल का कहना है कि 115 पुरुष, 20 महिलाएं और दो बच्चों को हमास ने अभी भी बंधक बनाया हुआ है.