ईरान की सेना ने अभ्यास के दौरान अमेरिका से मुठभेड़ होने की बात स्वीकार की
गार्ड का कहना है, ''उनकी सेना अभ्यास कर रही थी और उन्हें अमेरिका की तरफ से गैर पेशेवर और उकसावे वाली कार्रवाई और चेतावनी के प्रति उनकी उदासीनता का सामना करना पड़ा।'' इसमें कहा गया कि जिसे बाद में अमेरिका ने वापस ले लिया।
अमेरिकी नौसेना ने बुधवार की घटना का एक वीडियो जारी किया, जिसमें कुवैत के पास उत्तरी अरब की खाड़ी में ईरान की छोटी नौकाएं तेज गति से अमेरिकी युद्धपोतों के पास आ रही हैं।
गार्ड का कहना है, ''उनकी सेना अभ्यास कर रही थी और उन्हें अमेरिका की तरफ से गैर पेशेवर और उकसावे वाली कार्रवाई और चेतावनी के प्रति उनकी उदासीनता का सामना करना पड़ा।'' इसमें कहा गया कि जिसे बाद में अमेरिका ने वापस ले लिया।
हालांकि, गार्ड ने अपने आरोपों के समर्थन में कोई वीडियो अथवा सुबूत जारी नहीं किया। साथ ही अमेरिकी बलों पर छह और सात अप्रैल को ईरान के युद्धपोतों को रोके जाने का आरोप लगाया।
वहीं, बहरीन आधारित अमेरिकी नौसेना के पांचवे बेड़े के प्रवक्ता पेटे पगानो ने कहा कि नौसेना बुधवार को हुई घटना के अपने बयान पर कायम है।
दूसरी तरफ, रविवार को ईरान के विदेश मंत्री मोहममद जावेद जरीफ ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना जारी रखते हुए ट्वीट किया कि ईरान विश्व के सबसे बुरे प्रकोप के बावजूद जल्द ही वेंटिलेटर का निर्यात करेगा।
उन्होंने कहा, ''आपको बस दूसरे देशों के मामलों में दखल देना बंद करना होगा, खासकर मेरे। और मेरा विश्वास कीजिए, हम किसी अमेरिकी राजनेता से सलाह नहीं लेते।''
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)