विदेश की खबरें | ईरान ने इजराइल पर मिसाइल दागी हैं: इजराइली सेना
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

सेना ने बताया कि उसने निवासियों को बंकरों के पास रहने का आदेश दिया है।

तेल अवीव और यरुशलम के निकट कई धमाके सुने गए, हालांकि यह तत्काल स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये धमाके मिसाइल के गिरने की थीं या इजराइली सुरक्षा बलों द्वारा हमलों को रोके जाने की थीं, या दोनों की थीं।

इजराइल और अमेरिका ने चेतावनी दी है कि ईरान द्वारा इजराइल पर हमले की स्थिति में गंभीर परिणाम होंगे।

इजराइली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हैगरी ने कहा कि देश की वायु रक्षा प्रणाली पूरी तरह से चालू है, जो खतरों का पता लगा रही है और उन्हें रोक रही है।"

इजराइलियों के मोबाइल फोन पर सुरक्षित स्थान पर रहने के आदेश भेजे गए और राष्ट्रीय टेलीविजन पर इसकी घोषणा की गई।

ईरानी मीडिया ने ऐसे वीडियो पोस्ट करना शुरू कर दिया, जिसमें देश भर में कई जगहों पर मिसाइल लॉन्च होते दिखाई दिए। हालांकि, ईरान की सरकार ने तुरंत इस बात को स्वीकार नहीं किया कि क्या हो रहा है।

व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने चेतावनी दी कि यदि ईरान ने इजराइल के खिलाफ बैलिस्टिक मिसाइल दागी तो इसके गंभीर परिणाम होंगे।

ईरान से हमले की स्थिति में इजराइल की सहायता के लिए अमेरिकी जहाज और विमान इस क्षेत्र में तैनात हैं।

अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर खुफिया जानकारी पर चर्चा की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)