विदेश की खबरें | ईरान, इजराइल दोनों ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया : ट्रंप
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

इजराइल और ईरान के बीच संघर्ष विराम को बनाए रखने की कोशिश कर रहे ट्रंप ने इजराइल को चेतावनी दी कि वह अपने पायलटों को वापस बुला ले।

यह बात ‘ट्रुथ सोशल’ पर मंगलवार को एक पोस्ट में कही गई।

हेग में नाटो शिखर सम्मेलन के लिए रवाना होने से पहले व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने लगातार हो रहे हमलों पर निराशा व्यक्त की।

ट्रंप ने कहा, “उन्होंने इसका उल्लंघन किया, लेकिन इजराइल ने भी इसका उल्लंघन किया।”

उन्होंने कहा, “मैं इजराइल से खुश नहीं हूं।”

लगभग उसी समय, उन्होंने एक ‘ट्रुथ’ पोस्ट में कहा, “इजराइल। उन बमों को मत गिराओ। अगर तुम ऐसा करते हो, तो यह एक बड़ा उल्लंघन होगा। अपने पायलटों को वापस बुलाओ!”

मंगलवार को यह संघर्ष विराम उस समय टूट गया, जब इजराइल ने ईरान पर संघर्ष विराम लागू होने के बाद उसके हवाई क्षेत्र में मिसाइलें दागने का आरोप लगाया तथा जवाबी कार्रवाई करने का संकल्प जताया।

सरकारी मीडिया के अनुसार, ईरान की सेना ने इजराइल पर हमला करने से इनकार किया है - लेकिन मध्याह्न के समय उत्तरी इजराइल में विस्फोटों की आवाजें गूंजीं और सायरन बजने लगे, तथा एक इजराइली सैन्य अधिकारी ने कहा कि दो ईरानी मिसाइलों को नष्ट कर दिया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)