विदेश की खबरें | ईरान ने जून में असैन्य परमाणु केन्द्र पर हुए हमले के लिये इजराइल को जिम्मेदार बताया

खबर के अनुसार ईरान के मंत्रिमंडल के प्रवक्ता अली राबेई ने कहा कि यह कथित हमला ईरान के परमाणु करार को लेकर वैश्विक शक्तियों के साथ वियना में चल रही वार्ता को पटरी से उतारने के लिये किया गया था।

इरना ने राबेई के हवाले से कहा कि ऐसी कार्रवाई से ईरान केवल मजबूत होगा।

राबेई ने कहा, ''यहूदी शासन यह दर्शाने के लिये ऐसी हरकतें कर रहा है कि वह ईरान को रोक सकता है और ईरान के साथ वार्ता की कोई जरूरत नहीं है। लेकिन जब भी कभी नुकसान पहुंचाने के इरादे से कोई हमला किया गया तब हमारी ताकत और बढ़ गई।''

ईरान ने उस हमले की थोड़ी जानकारी देते हुए कहा था कि परमाणु केन्द्र राजधानी तेहरान के उत्तर-पश्चिम की ओर लगभग 40 किलोमीटर दूर कराज शहर में स्थित है।

सरकारी टीवी ने 23 जून को कहा था कि यह ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन से संबंधित भवन पर हमले का प्रयास था। हालांकि इसमें किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।

एपी

जोहेब माधव

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)