Iran Gas Pipeline Explosion: ईरान ने गैस पाइपलाइन में विस्फोट के लिए इजराइल पर ‘साजिश’ रचने का आरोप लगाया

तेहरान के नए आरोपों ने इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध के कारण पश्चिम एशिया में व्याप्त तनाव को और बढ़ा दिया है. ईरान के तेल मंत्री जवाद औजी के आरोप ऐसे समय में आए हैं, जब तेहरान के परमाणु कार्यक्रम को निशाना बनाने वाले हमलों की एक श्रृंखला के लिए इजराइल को दोषी ठहराया गया है.

Iran Gas Pipeline Explosion: ईरान ने गैस पाइपलाइन में विस्फोट के लिए इजराइल पर ‘साजिश’ रचने का आरोप लगाया
(Photo Credits Pixabay)

तेहरान के नए आरोपों ने इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध के कारण पश्चिम एशिया में व्याप्त तनाव को और बढ़ा दिया है. ईरान के तेल मंत्री जवाद औजी के आरोप ऐसे समय में आए हैं, जब तेहरान के परमाणु कार्यक्रम को निशाना बनाने वाले हमलों की एक श्रृंखला के लिए इजराइल को दोषी ठहराया गया है.

सरकारी समाचार एजेंसी इरना के अनुसार, मंत्री ने दावा किया, ‘‘गैस पाइपलाइन का विस्फोट एक इजराइली साजिश था. दुश्मन का इरादा प्रांतों में गैस सेवा को बाधित करने और लोगों को परेशानी में डालने का था.’’ हालांकि, मंत्री ने अपने दावों के समर्थन में कोई सबूत नहीं दिया. यह भी पढ़ें : Israel Gaza War: गाजा में फिलीस्तीनियों की मौत का आंकड़ा बढ़कर हुआ 29,313- मंत्रालय

आरोपों को लेकर इजराइल की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. चौदह फरवरी को हुए विस्फोटों में ईरान के पश्चिमी चहरमहल और बख्तियारी प्रांत से उत्तर की ओर कैस्पियन सागर के शहरों तक जने वाली प्राकृतिक गैस पाइपलाइन को निशाना बनाया गया.


संबंधित खबरें

इजराइल ने यमन के तीन बंदरगाहों पर किए ताबड़तोड़ हवाई हमले, IDF ने दी जानकारी

Iran–Israel Conflict: ईरान-इजरायल संघर्ष के बाद पहली बार नजर आए अयातुल्ला अली खामेनेई

Fact Check: ईरान से हजारों भारतीय नागरिकों को निकाला जा रहा है? जानिए वायरल दावे का असली सच

Israel-Gaza Ceasefire: हमास इजरायली बंधकों की रिहाई पर सार्वजनिक समारोह नहीं करेगा हमास

\