Extortion Case: 'भगोड़ा' घोषित होने के बाद परमबीर सिंह पहुंचे मुंबई, कहा- मैं जांच का हिस्सा बनूंगा
मुंबई (Mumbai) के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह (Param Bir Singh) बृहस्पतिवार को शहर पहुंचे. मुंबई की एक अदालत ने उन्हें भगोड़ा घोषित किया है. सिंह ने यहां पहुंचते ही पत्रकारों से कहा, ‘‘ मैं अदालत के निर्देश के अनुरूप जांच का हिस्सा बनूंगा.’’
मुंबई: मुंबई (Mumbai) के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह (Param Bir Singh) बृहस्पतिवार को शहर पहुंचे. मुंबई की एक अदालत ने उन्हें भगोड़ा घोषित किया है. सिंह ने यहां पहुंचते ही पत्रकारों से कहा, ‘‘ मैं अदालत के निर्देश के अनुरूप जांच का हिस्सा बनूंगा.’’ महाराष्ट्र में जबरन वसूली के कई मामलों का सामना कर रहे भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी ने समाचार चैनलों को बुधवार को बताया था कि वह चंडीगढ़ में हैं. उच्चतम न्यायालय ने सिंह को गिरफ्तारी से फिलहाल संरक्षण प्रदान किया है. परमबीर सिंह से उचित माध्यम से निर्देश मिलते थे: वाजे
गौरतलब है कि सिंह के खिलाफ वसूली का मामला दर्ज है. मामले में मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे की गिरफ्तारी के बाद सिंह को मार्च 2021 में मुंबई पुलिस आयुक्त पद से हटा दिया गया था. इसके बाद सिंह को होम गार्ड्स का महानिदेशक नियुक्त किया था. सिंह ने महाराष्ट्र के तत्कालीन गृह मंत्री अनिल देशमुख पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे जिसे देशमुख ने खारिज किया था. देशमुख बाद में मंत्री पद से हट गए और केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने सिंह के आरोपों पर उनके खिलाफ एक मामला दर्ज किया था.
वाजे को उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर ‘एंटीलिया’ के बाहर विस्फोटक रखी एक कार मिलने के बाद दर्ज मामले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था. परमबीर सिंह आखिरी बार सात अप्रैल को सार्वजनिक तौर पर दिखे थे. वह चार मई को कार्यालय आए और उसके बाद स्वास्थ्य कारणों से छुट्टी पर चले गए थे. पुलिस ने 20 अक्टूबर को बताया कि सिंह का कोई अता-पता नहीं है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)