IPL 2021: Glenn Maxwell ने किया बड़ा खुलासा, कहा- ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान विराट कोहली ने दिया था RCB से जुड़ने का विचार
ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने कहा, "हमारे बीच बात होती थी और वनडे तथा टी20 सीरीज के बाद कोहली ने अवसर मिलने पर मुझे आरसीबी के लिए खेलने के बारे पूछा. उन्होंने कहा कि आप टीम से जुड़ेंगे तो अच्छा लगेगा. लेकिन हमें नीलामी से गुजरना होगा."
चेन्नई: रॉयल चेलेंजर बेंगलोर (RCB) के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे के दौरान कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने पहली बार आरसीबी से जुड़ने का विचार उनके मन में डाला था. IPL 2021: ग्लेन मैक्सवेल ने कहा- विराट कोहली और एबी डी विलियर्स से सीखने के लिए उत्साहित हूं
ग्लेन मैक्सवेल ने कहा, "हमारे बीच बात होती थी और वनडे तथा टी20 सीरीज के बाद कोहली ने अवसर मिलने पर मुझे आरसीबी के लिए खेलने के बारे पूछा. उन्होंने कहा कि आप टीम से जुड़ेंगे तो अच्छा लगेगा. लेकिन हमें नीलामी से गुजरना होगा."
उन्होंने कहा, "कोहली ने कहा कि आपका टीम से जुड़ना अच्छा होगा. उन्होंने यह विचार मेरे मन लाया. इस प्रक्रिया में काफी लंबा काम हुआ और मैं शुक्रगुजार हूं कि मैं अब आरसीबी के लिए खेलता हूं."
मैक्सवेल किंग्स इलेवन पंजाब (पंजाब किंग्स) के लिए खेलते थे, लेकिन इस सीजन के लिए टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था और आरसीबी ने खिलाड़ियों की नीलामी में उन्हें 14.25 करोड़ रूपये में खरीदा था.