धनापूर्ति के लिये आईओसी की मदद नहीं लेगा परालंपिक

आईपीसी अध्यक्ष एंड्रयू पर्सन्स ने कहा कि वह अपने बजट में पांच प्रतिशत की कटौती करने की कोशिश कर रहे हैं जो कि आईपीसी की 2018 वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार 241 लाख यूरो सूचीबद्ध किया गया था।

तोक्यो, नौ अप्रैल (एपी) अंतरराष्ट्रीय परालंपिक समिति (आईपीसी) अभी वित्तीय परेशानियों से जूझ रही है लेकिन उसके अध्यक्ष ने साफ किया है कि वे मदद के लिये अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) का दरवाजा नहीं खटखटाएंगे।

आईपीसी अध्यक्ष एंड्रयू पर्सन्स ने कहा कि वह अपने बजट में पांच प्रतिशत की कटौती करने की कोशिश कर रहे हैं जो कि आईपीसी की 2018 वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार 241 लाख यूरो सूचीबद्ध किया गया था।

कोरोना वायरस महामारी के कारण तोक्यो ओलंपिक और परालंपिक खेलों को 2021 तक स्थगित कर दिया गया है जिससे नकदी की कमी का संकट पैदा हो गया है।

पर्सन्स ने टेलीकान्फ्रेंस के जरिये पत्रकारों से कहा, ‘‘अभी हम उनके (आईओसी) साथ इस पर चर्चा नहीं कर रहे हैं। हम स्वयं ही इस मसले को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं।’’

आईपीसी को 2018 के समझौते के तहत पहले ही आईओसी से कई लाख डालर मिलते हैं लेकिन पर्सन्स ने यह संख्या बताने से इन्कार कर दिया।

पर्सन्स ने कहा, ‘‘दुर्भाग्य से इस करार में गोपनीयता के कुछ उपबंध भी हैं और यह राशि भी इसी के तहत आती है। ’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

संबंधित खबरें

Pune College Bomb Threat: पुणे जिले के पिंपरी चिंचवड के डीवाई पाटिल कॉलेज को मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस डॉग स्क्वाड समेत पहुंची (Watch Video)

Kolkata Fatafat Result Today: 11 मार्च 2025 के लिए कोलकाता एफएफ रिजल्ट जारी, देखें लेटेस्ट परिणाम kolkata-fatafat-result-today- 11 march 2025-see-latest-result Kolkata Fatafat Result 11 March 2025: कोलकाता एफएफ फटाफट लॉटरी का आज यानि 11 मार्च का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. यह लॉटरी गेम अपने तेज परिणामों के लिए काफी लोकप्रिय है. कोलकाता फटाफट एक तेज और आसान लॉटरी गेम है, जो सट्टा मटका की तरह काम करता है. इसमें रोजाना आठ राउंड खेले जाते हैं, और हर राउंड का परिणाम निर्धारित समय पर घोषित किया जाता है. यह गेम पूरी तरह से भाग्य और अनुमान पर आधारित है. ऐसे में यदि आप कोलकाता एफएफ फटाफट लॉटरी खेलते हैं तो सोच-समझकर इस खले को खेले या इसमें निवेश करें है. हालांकि इस खेल के प्रति अत्यधिक लत से बचना चाहिए क्योंकि यह जोखिम भरा हो सकता है. कोलकाता फटाफट लॉटरी रिजल्ट, 11 मार्च 2025: Kolkata FF Bazi No. 10:28 AM 11:58 AM 01:28 PM 02:58 PM 04:28 PM 05:58 PM 07:28 PM 08:28 PM Kolkata FF No. Kolkata FF ऐसे करने  रिजल्ट चेक? कोलकाता एफएफ की बाजियों के परिणामों को आधिकारिक वेबसाइट kolkataff.tv और kolkataff.in पर चेक किया जा सकता है. Kolkata FF फटाफट लॉटरी कोलकाता के लोगों के बीच एक रोमांचक और उम्मीद से भरा हुआ खेल है. हर रोज हजारों लोग इसमें अपनी किस्मत आजमाते हैं. क्यों है कोलकाता फटाफट लोकप्रिय? कोलकाता फटाफट गेम पश्चिम बंगाल में बहुत ही लोकप्रिय है, क्योंकि यह इसमें तुरंत परिणाम मिलते हैं. इसके साथ ही, इसमें शामिल जोखिम और बड़ा इनाम इसे और भी रोमांचक बनाते हैं. लोगों को इसमें जीतने का मौका मिलता है, लेकिन साथ ही यह ध्यान रखना भी जरूरी है कि यह एक सट्टा खेल है और इसके साथ जोखिम जुड़ा होता है. बरतें सावधानी कोलकाता FF लॉटरी एक भाग्य आधारित खेल है, इसलिए इसमें सोच-समझकर निवेश करना जरूरी है. अत्यधिक लत से बचें, क्योंकि यह एक जोखिम भरा खेल हो सकता है. डिस्क्लेमर: लेटेस्टली लॉटरी खेलने का समर्थन या प्रोत्साहन नहीं करता है. सावधान रहें क्यों कि बहुत ज्यादा लॉटरी खेलना लत बन सकता है और इसमें वित्तीय जोखिम शामिल है.

क्या अमेरिकी वैज्ञानिकों ने लॉन्ग कोविड का इलाज खोज लिया है?

दिल्ली में भूकंप के तेज झटकों लिए जिम्मेदार है ये फॉल्ट लाइन

\