खेल की खबरें | आईओसी और चीन ने तोक्यो, बीजिंग ओलंपिक में टीकाकरण के लिये अनुबंध किया

चीनी ओलंपिक समिति के साथ अनुबंध की घोषणा गुरूवार को आईओसी की आनलाइन बैठक के दौरान हुई ।

आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा ,‘‘ हम इसके लिये शुक्रगुजार हैं । यह एकजुटता की ओलंपिक भावना के अनुरूप है ।’’

उन्होंने कहा कि ओलंपिक और पैरालम्पिक प्रतियोगियों को टीके की अतिरिक्त ‘डोज’ के लिये आईओसी भुगतान करेगी ।

तोक्यो ओलंपिक के करीब होने के बावजूद जापान में टीकाकरण की रफ्तार मंद है । फरवरी में जापान ने टीकाकरण शुरू किया ।

तोक्यो ओलंपिक 23 जुलाईसे और बीजिंग शीतकालीन खेल फरवरी 2022 में होने हैं ।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)