जरुरी जानकारी | चौतरफा गिरावट से निवेशकों के 15.32 लाख करोड़ रुपये डूबे

नयी दिल्ली, पांच अगस्त वैश्विक गिरावट के असर में घरेलू शेयर बाजार में मची अफरातफरी के बीच सोमवार को निवेशकों की 15.32 लाख करोड़ रुपये की बड़ी पूंजी डूब गई।

बीएसई के मानक सूचकांक सेंसेक्स में 2,222.55 अंक यानी 2.74 प्रतिशत की भारी गिरावट आई और यह एक महीने के निचले स्तर 78,759.40 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजार में आई इस बड़ी गिरावट से बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का सम्मिलित रूप से बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप)15,32,796.1 करोड़ रुपये का गोता लगा गया।

इस तरह इन कंपनियों का संयुक्त बाजार पूंजीकरण घटकर 4,41,84,150.03 करोड़ रुपये (5.27 लाख करोड़ डॉलर) रह गया।

अमेरिकी अर्थव्यवस्था में नरमी की आहट और जापान के सूचकांक निक्की में 14 प्रतिशत की बड़ी गिरावट आने से दुनिया भर के शेयर बाजारों में चौतरफा गिरावट दर्ज की गई। भारतीय बाजार भी इसकी चपेट में आए।

प्रेम

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)