Share Market: शेयर बाजार में हाहाकार, पिछले दो कारोबारी सत्रों में गिरावट से निवेशकों को 11.45 लाख करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान
इससे पिछले कारोबारी दिवस यानी शुक्रवार को सेंसेक्स 889.40 अंक यानी 1.54 प्रतिशत की गिरावट लेकर 57,011.74 पर बंद हुआ था. इस गिरावट के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 11,45,267.43 करोड़ रुपये घटकर 2,52,57,581.05 करोड़ रुपये रह गया.
नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) में पिछले दो कारोबारी सत्रों से जारी भारी गिरावट से निवेशकों के 11,45,267.43 रुपये का नुकसान हुआ है. वैश्विक बाजारों (Global Markets) में नकरात्मक रुख के बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली जारी रहने के बीच बाजार नीचे आया. Share Market News: शेयर बाजार में हाहाकार! महज दो दिन में निवेशकों के डूबे 5.80 लाख करोड़ रुपये; IPO से कई कंपनियां मालामाल
तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स सोमवार को 1,189.73 अंक यानी 2.90 प्रतिशत टूटकर 55,822.01 अंक पर बंद हुआ.
इससे पिछले कारोबारी दिवस यानी शुक्रवार को सेंसेक्स 889.40 अंक यानी 1.54 प्रतिशत की गिरावट लेकर 57,011.74 पर बंद हुआ था. इस गिरावट के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 11,45,267.43 करोड़ रुपये घटकर 2,52,57,581.05 करोड़ रुपये रह गया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)