जरुरी जानकारी | इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश सितंबर में 30 प्रतिशत घटकर 14,091 करोड़ रुपये पर
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश सितंबर में मासिक आधार पर लगभग 30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 14,091 करोड़ रुपये रहा है। शेयर बाजार में जोखिम से बचने की धारणा से निवेश प्रभावित हुआ।
नयी दिल्ली, 11 अक्टूबर इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश सितंबर में मासिक आधार पर लगभग 30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 14,091 करोड़ रुपये रहा है। शेयर बाजार में जोखिम से बचने की धारणा से निवेश प्रभावित हुआ।
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) ने बुधवार को यह आंकड़ा जारी किया।
इक्विटी म्यूचुअल फंड में अगस्त में 20,245 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था।
निवेश में गिरावट के बावजूद सितंबर में व्यवस्थित निवेश योजना (एसआईपी) के जरिये प्रवाह 16,042 करोड़ रुपये के सर्वोच्च स्तर पर रहा। चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में कुल एसआईपी 90,304 करोड़ रुपये की रही।
मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य कारोबार अधिकारी अखिल चतुर्वेदी ने कहा, “सितंबर में निफ्टी के 20,200 अंक के सर्वकालिक उच्चस्तर के बाद शेयर बाजारों ने जोखिम-मुक्त भावना की ओर बदलाव का अनुभव किया। इसके बावजूद इक्विटी म्यूचुअल फंड ने जुझारू प्रदर्शन जारी रखा और 14,091 करोड़ रुपये का महत्वपूर्ण शुद्ध निवेश दर्ज किया।”
सितंबर शुद्ध प्रवाह का लगातार 31वां महीना है। इक्विटी खंड को सितंबर में छह नए कोष से मदद मिली, जिन्होंने 2,503 करोड़ रुपये जुटाए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)