
संभल (उप्र), 12 अप्रैल संभल जिला प्रशासन ने चंदौसी के बनियाखेड़ा विकास खंड के जनेटा ग्राम पंचायत में स्थित एक दरगाह की भूमि पर अवैध कब्जे और वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों की जांच जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया के आदेश पर शुरू कर दी है।
स्थानीय ग्रामीण मोहम्मद जावेद द्वारा दर्ज शिकायत के बाद जांच के आदेश दिए गए।
जांच शुरू होने की पुष्टि करते हुए चंदौसी के तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह ने पत्रकारों को बताया कि जनेटा गांव की दरगाह के संबंध में प्रशासन को पहले भी शिकायतें मिली थीं।
जावेद ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि शाहिद नामक व्यक्ति ने दादा मौआजामिया शाह की मजार और जनेटा में कई अन्य मजारों से जुड़ी भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया है।
तहसीलदार सिंह ने कहा कि उनकी जांच के दौरान, शाहिद ने 2019 से मुतवल्ली (देखभालकर्ता) नहीं होने की बात स्वीकार की। उन्होंने कहा कि जांच अब 2019 से 2025 तक दरगाह की आय से संबंधित वित्तीय लेन-देन पर केंद्रित होगी।
उन्होंने कहा कि शाहिद को संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा गया है। इन दस्तावेजों की गहन जांच के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
तहसीलदार ने कहा कि यह संपत्ति उनके राजस्व रिकॉर्ड में वक्फ संपत्ति के रूप में पंजीकृत नहीं है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)