शाहजहांपुर (उप्र), 1 अगस्त : शाहजहांपुर जिले में ऑपरेशन के दौरान एक महिला के पेट में कपड़ा छोड़ने के मामले की जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी गई है.
जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने रविवार को 'पीटीआई-' को बताया कि तिलहर क्षेत्र के रामापुर उत्तर निवासी मनोज ने आरोप लगाया था कि छह जनवरी को उसने अपनी पत्नी नीलम को राजकीय चिकित्सकीय कॉलेज में प्रसव के लिए भर्ती कराया था, जहां उसका ऑपरेशन किया गया. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: स्थायी समिति ने मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान में मंदिरों की सुरक्षा की समीक्षा की
मनोज ने आरोप लगाया कि इसी दौरान डॉ. पंकज ने सुविधा शुल्क की मांग की तथा सुविधा शुल्क न देने के कारण ऑपरेशन के दौरान उसकी पत्नी के पेट में कपड़ा छोड़ दिया था.