जरुरी जानकारी | दिल्ली मेट्रो के 55 स्टेशन पर मिलेंगे अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के टिकट
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. राष्ट्रीय राजधानी में 14 से 27 नवंबर तक आयोजित होने वाले भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ) के टिकट दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के 55 मेट्रो स्टेशनों पर उपलब्ध होंगे। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
नयी दिल्ली, 10 नवंबर राष्ट्रीय राजधानी में 14 से 27 नवंबर तक आयोजित होने वाले भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ) के टिकट दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के 55 मेट्रो स्टेशनों पर उपलब्ध होंगे। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
यहां प्रगति मैदान में 14 दिवसीय मेले के दौरान कई देशों के बड़ी संख्या में घरेलू और विदेशी इकाइयां अपने उत्पादों का प्रदर्शित करेंगी।
आईआईटीएफ की मेजबानी वाणिज्य मंत्रालय के अंतर्गत आने वाला भारत व्यापार संवर्द्धन संगठन (आईटीपीओ) करता है।
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने कहा कि वह 14 नवंबर से कारोबारी दिवस (14-18 नवंबर) के लिए और 19 नवंबर से आम लोगों (19-27 नवंबर) के लिए व्यापार मेले में प्रवेश टिकटों की बिक्री करेगा।
डीएमआरसी ने एक बयान में कहा कि आईआईटीएफ प्रवेश टिकट केवल 55 चयनित मेट्रो स्टेशनों पर उपलब्ध होंगे।
जिन स्टेशनों पर टिकटें बेची जाएंगी उनमें शहीद स्थल (न्यू बस अड्डा), दिलशाद गार्डन, शाहदरा, इंद्रलोक, नेताजी सुभाष प्लेस, रोहिणी वेस्ट, रिठाला, नोएडा सिटी सेंटर, मंडी हाउस, कश्मीरी गेट और बाराखंभा स्टेशन आदि शामिल हैं।
इसमें कहा गया है कि आईआईटीएफ के टिकट सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। यह स्टेशन प्रगति मैदान के सबसे नजदीक है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि व्यापार मेले के दौरान भीड़ को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन और आवश्यकतानुसार अन्य स्टेशनों पर अतिरिक्त टिकट काउंटर, सुरक्षाकर्मी, अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए जाएंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)