खेल की खबरें | अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स लीग का आयोजन 17 नवंबर से आठ दिसंबर तक

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा की भागीदारी वाली इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (आईएमएल) के शुरुआती सत्र के मैच 17 नवंबर से आठ दिसंबर तक मुंबई, लखनऊ और रायपुर में खेले जायेंगे ।

मुंबई, आठ अक्टूबर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा की भागीदारी वाली इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (आईएमएल) के शुरुआती सत्र के मैच 17 नवंबर से आठ दिसंबर तक मुंबई, लखनऊ और रायपुर में खेले जायेंगे ।

  लीग की आधिकारिक घोषणा मंगलवार को यहां की गयी । इसमें भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीमें भाग लेंगी।

इंडिया मास्टर्स टीम की कप्तानी तेंदुलकर करेंगे जबकि पूर्व भारतीय कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर इस लीग के आयुक्त है।

इंडिया मास्टर्स 17 नवंबर को यहां टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में श्रीलंका मास्टर्स से भिड़ेगा।

लारा वेस्टइंडीज मास्टर्स के कप्तान होंगे जबकि कुमार संगकारा श्रीलंका मास्टर्स की अगुवाई करेंगे।

दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स टीम का नेतृत्व दिग्गज जाक कैलिस करेंगे जबकि इयोन मोर्गन इंग्लैंड मास्टर्स की कप्तानी करेंगे। ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स की कमान शेन वाटसन के पास होगी।

टूर्नामेंट के मैच तीन स्थलों पर खेले जायेंगे जिसमें डीवाई पाटिल स्टेडियम (नवी मुंबई),  भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम (लखनऊ) और शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (रायपुर) मैचों की मेजबानी करेंगे। इसका फाइनल रायपुर में खेला जायेगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\