यूपी के बरेली में जुआरियों ने पुलिस वालों पर किया हमला, दरोगा समेत सिपाही घायल (Watch Video)
बरेली के पुलिस अधीक्षक (नगर) मानुष पारीक ने शुक्रवार सायं बताया कि पुलिस टीम पर हमला करने और उपद्रव करने के मामले में पुलिस ने 15 नामजद और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की हत्या के प्रयास समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
बरेली के पुलिस अधीक्षक (नगर) मानुष पारीक ने शुक्रवार सायं बताया कि पुलिस टीम पर हमला करने और उपद्रव करने के मामले में पुलिस ने 15 नामजद और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की हत्या के प्रयास समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पारीक ने बताया कि पुलिस ने नौ जुआरियों को हिरासत में लिया है.
उन्होंने बताया कि दीपावली की रात पुलिस को गश्त के दौरान करीब रात साढ़े 10 बजे होली चौक के पास कुछ लोग जुआ खेलते हुए दिखाई दिए और उनके पास अन्य लोग भीड़ लगाकर खड़े हुए थे उन्होंने बताया कि पुलिस ने भीड़ को देखकर लोगों से अपने-अपने घर जाने को कहा, इतने पर अशोक गाली-गलौज करने लगा. यह भी पढ़े: VIDEO: मध्य प्रदेश के छतरपुर में बदमाश को पकड़ने गए पुलिसवालों पर हमला, जख्मी अवस्था में अस्पताल में भर्ती
देखें वीडियो:
पुलिस के अनुसार जब दरोगा शुभम चौधरी ने गाली-गलौज का विरोध किया तो धीरज, विजय, कपिल, विपिन, नन्हें, राजू, छोटेलाल, विनोद, कुनाल, आदेश, रमेश चन्द्र, अर्जुन, राहुल और वरुण कुमार समेत कई लोगों ने पुलिस कर्मियों पर बुरी तरह लाठी-डंडे, लोहे के सरिया और ईटों से हमला किया और उन्होंने पुलिसकर्मियों की वर्दी भी फाड़ दी। होमगार्ड दिनेश चंद्र ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई.
उन्होंने बताया कि हमले में उप निरीक्षक शुभम चौधरी और सिपाही मनीष गम्भीर रूप से घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मामले में नौ आरोपियों को हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)