नयी दिल्ली, 15 जुलाई सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी इंफोसिस का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में 12.4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 4,272 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
कंपनी ने बुधवार को बीएसई को बताया कि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में एकीकृत आधार पर उसे 3,802 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
यह भी पढ़े | Rajasthan political crisis: सियासी संकट के बीच कांग्रेस कमेटी की प्रदेश कार्यकारिणी के साथ सभी विभाग भंग.
कंपनी ने कहा कि आलोच्य अवधि के दौरान उसका राजस्व साल भर पहले के 21,803 करोड़ रुपये से 8.5 प्रतिशत बढ़कर 23,665 करोड़ रुपये हो गया।
जून तिमाही के दौरान वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस महामारी से व्यवसाय प्रभावित हुए हैं। भारतीय आईटी कंपनियों के ऊपर मार्च तिमाही में महामारी का सीमित प्रभाव हुआ था, लेकिन जून तिमाही की पूरी अवधि इससे प्रभावित रही है।
यह भी पढ़े | COVID-19 Airborne: तीन तरह के होते हैं ड्रॉपलेट, जानिए किससे कितना कोरोना वायरस का है खतरा?.
कंपनी को उम्मीद है कि स्थिर मुद्रा के आधार पर वित्त वर्ष 2020-21 में उसके राजस्व में दो प्रतिशत तक की वृद्धि हो सकती है।
कंपनी ने कोविड-19 महामारी के कारण व्याप्त अनिश्चितता के चलते मार्च तिमाही का परिणाम घोषित करने समय चालू वित्त वर्ष के राजस्व का अनुमान नहीं बताया था।
स्थिर मुद्रा के आधार पर जून तिमाही में सालाना हिसाब से कंपनी का राजस्व डेढ़ प्रतिशत बढ़ा है।
इंफोसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक (एमडी) सलिल पारेख ने कहा, ‘‘बड़े सौदों तथा पहली तिमाही के हमारे प्रदर्शन से वित्त वर्ष की शेष अवधि के लिये हमारा भरोसा बेहतर हुआ है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY