
कोच्चि, नौ जून सिंगापुर के ध्वजवाहक कंटेनर जहाज एमवी वान हाई 503 पर सोमवार सुबह केरल तट के पास आग लगने की सूचना मिलने के बाद चालक दल के सदस्यों को उससे निकाला जा रहा है। यह जानकारी एक रक्षा जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) ने यहां दी. ताजा जानकारी के अनुसार घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां पर लोगों का इलाज जारी है .
जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि जहाज एमवी वान हाई 503 पर सवार चालक दल के 22 सदस्यों में से 18 ने जहाज छोड़ दिया है और भारतीय नौसेना और तटरक्षक बल द्वारा उनका बचाव अभियान शुरू किया गया है. उन्होंने कहा, "जहाज में अभी आग लगी हुई है और वह बिना नियंत्रण के गतिमान है. यह भी पढ़े: Lucknow Fire Video: सड़क पर दौड़ रही कार में अचानक लगी भीषण आग, 3 लोगों ने कूदकर बचाई खुद की जान, लखनऊ का वीडियो आया सामने
सिंगापुर के जहाज MV Wan Hai 503 में लगी आग
VIDEO | Karnataka: Several injured, who were on board Singapore-flagged container ship off the coast of Kerala, were brought to the AJ Hospital in Mangluru for treatment.
Officials had earlier said an explosion was reported from the ship, MV Wan Hai 503, but later clarified it… pic.twitter.com/S0Ijy42PYi
— Press Trust of India (@PTI_News) June 10, 2025
रक्षा सूत्रों ने बताया कि भारतीय तटरक्षक जहाज सचेत, अर्नवेश, समुद्र प्रहरी, अभिनव, राजदूत और सी-144 बचाव अभियान में शामिल हैं. अधिकारियों ने पहले कहा था कि जहाज एमवी वान हाई 503 पर विस्फोट की सूचना मिली है, लेकिन बाद में स्पष्ट किया कि उस पर आग लगी है.
निचले डेक पर आग लगने की सूचना सबसे पहले सुबह करीब 10.30 बजे मुंबई स्थित समुद्री परिचालन केंद्र द्वारा कोच्चि स्थित समुद्री परिचालन केंद्र को दी गई. यह जहाज 270 मीटर लंबा है और मुंबई के रास्ते में था.
पीआरओ ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘नौ जून 25 को सुबह लगभग 10:30 बजे, एमओसी (कोच्चि) को एमओसी (मुंबई) से एमवी वान हाई 503 पर निचले डेक पर आग लगने की सूचना मिली. यह जहाज सिंगापुर ध्वज वाला कंटेनर जहाज है, जिसकी लंबाई 270 मीटर और व्यास 12.5 मीटर है. यह जहाज 07 जून 25 को कोलंबो से रवाना हुआ था और यह 10 जून को मुंबई पहुंचने वाला था.
उन्होंने कहा कि इसके बाद भारतीय नौसेना ने तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए आईएनएस सूरत को उस जगह रवाना किया, जो कोच्चि में लंगर डालेगा.
पीआरओ ने कहा कि नौसेना की पश्चिमी कमान ने पूर्वाह्न 11 बजे पोत को घटना वाली जगह की ओर रवाना किया. स्थिति का आकलन करने और सहायता समन्वय के लिए कोच्चि स्थित नौसेना वायु स्टेशन आईएनएस गरुड़ से नौसेना डोर्नियर विमान की उड़ान की भी योजना बनायी जा रही है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)