देश की खबरें | कारोबारी क्षेत्रों में एकाधिकार के चलते तेजी से बढ़ रही है महंगाई: कांग्रेस
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार में कई क्षेत्रों में एकाधिकार के चलते महंगाई तेजी से बढ़ रही है जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है।
नयी दिल्ली, पांच अप्रैल कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार में कई क्षेत्रों में एकाधिकार के चलते महंगाई तेजी से बढ़ रही है जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है।
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह दावा भी किया कि केंद्र सरकार ने अपने पूंजीपति मित्रों को विभिन्न क्षेत्रों में एकाधिकार स्थापित करने में सुनियोजित ढंग से मदद की है।
उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘जैसा कि अडाणी महाघोटाले से पता चला है, प्रधानमंत्री मोदी की सूट बूट की सरकार ने सत्ता में आने के बाद से ही अपने पूंजीपति मित्रों को विभिन्न क्षेत्रों में एकाधिकार स्थापित करने में सुनियोजित ढंग से मदद की है।’’
रमेश ने दावा किया, ‘‘अब हमारे पास नए और विश्वसनीय सबूत हैं कि एकाधिकार के बाद ये पूंजीपति समूह अपनी शक्तियों का दुरुपयोग करके प्रतिस्पर्धा करने वाली अन्य कंपनियों की तुलना में 10-30 प्रतिशत अधिक क़ीमतें वसूल रहे हैं, जिससे देश में महंगाई बढ़ रही है। यह सबूत हमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध अर्थशास्त्री डॉ. विरल आचार्य के शोध पत्र से मिला है।’’
उन्होंने कहा कि यह नया प्रमाण कांग्रेस पार्टी के उस दावे का समर्थन करता है कि मोदी सरकार अपने पूंजीपति मित्रों के फ़ायदे के लिए उपभोक्ताओं, छोटे व्यवसायों और यहां तक कि उन बड़े व्यवसायों को भी नुक़सान पहुंचा रही है जो इन एकाधिकार स्थापित कर चुके कारोबारी समूह के साथ प्रतिस्पर्धा करने की कोशिश कर रहे हैं।
रमेश ने इस बात पर जोर दिया, ‘‘राष्ट्रहित में कांग्रेस इन मुद्दों को संसद में, मीडिया में एवं भारत के हर गांव, कस्बे और शहर की सड़कों तथा गलियों में उठाती रहेगी।’’
हक
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)