UP Elections 2022: अखिलेश यादव ने कहा, महंगाई और बेरोजगारी बड़ा मुद्दा, यूपी में समाजवादी पार्टी बनाएगी सरकार
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को यहां दावा किया कि राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) जीत दर्ज करेगी और सरकार बनाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे देश की जनता के सामने महंगाई व बेरोजगारी इस समय बड़ा मुद्दा है.
UP Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शुक्रवार को यहां दावा किया कि राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (SP) जीत दर्ज करेगी और सरकार बनाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे देश की जनता के सामने महंगाई व बेरोजगारी इस समय बड़ा मुद्दा है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने अखिलेश के इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा के सत्ता में आने का सवाल ही नहीं है. यह भी पढ़े: UP Assembly Elections 2022: क्या BJP को बड़ा झटका देने की तैयारी में है अखिलेश यादव, प्रदेश की सियासत में आ सकता है नया मोड़
यहां एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने आए अखिलेश ने संवाददाताओं के एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में आने वाले समय में समाजवादी पार्टी सरकार बनाने जा रही है, हमने क्षेत्रीय दलों को साथ लिया है। हो सकता है कि उत्तर प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी को 400 सीटों से भी हरा दे. उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक उत्तर प्रदेश के चुनाव का सवाल है तो केवल उत्तर प्रदेश ही नहीं, पूरे देश की जनता के सामने महंगाई बड़ा सवाल है। बेरोजगारी युवाओं के सामने बड़ा सवाल है. किसानों की आय दोगुनी कब होगी, कृषि संबंधी तीन काले कानूनों को वापस लेने की किसानों की मांग, ये सब बड़े मुद्दे हैं.
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की किताब के कुछ अंशों को लेकर उठे विवाद पर अखिलेश ने यह कहते हुए टिप्पणी करने से इनकार किया कि उन्होंने यह किताब नहीं पढ़ी. वहीं, भाजपा के प्रदेश प्रभारी सिंह ने उत्तर प्रदेश में आगामी सरकार सपा की बनने के अखिलेश के दावे को खारिज करते हुए कहा कि वहां सपा के आने का कोई सवाल ही नहीं है. जयपुर पहुंचे सिंह ने हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश की पूरी जनता मुख्यमंत्री योगीनाथ आदित्य के नेतृत्व में फिर सरकार बनाने को आतुर है.
उन्होंने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी तो एक-एक कर सौ दंगे हुए थे, दंगा रुक ही नहीं रहा था। अखिलेश यादव की जब सरकार थी तो उत्तर प्रदेश में जो जंगलराज था, उसे लोग आज तक भूले नहीं हैं। सपा का कोई मतलब ही नहीं है वहां पर आने का. इसके साथ ही सिंह ने पेट्रोल व डीजल पर वैट नहीं घटाने को लेकर राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा और कहा कि वह जनता को राहत नहीं देना चाहती.
खुर्शीद की किताब से उत्पन्न विवाद पर सिंह ने कहा कि जनता सबकुछ देख रही है। उन्होंने कहा, ‘‘सलमान खुर्शीद हों, चाहे दिग्विजय सिंह हों, इस तरह की देश विरोधी बातें करना, संघ को बदनाम करना, हमारी विचारधारा को बदनाम करने का ये प्रयास करते हैं। जब लगातार आठ-दस लोग इस तरह की बातें करते हैं तो मैं मानता हूं कि कहीं न कहीं सोनिया गांधी व राहुल गांधी का उन पर आशीर्वाद है। उनके कहने पर ही ऐसा किया जाता है। देश की जनता सबकुछ देख रही है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)