देश की खबरें | संक्रमण दर 10.03 प्रतिशत से घटकर 7.72 प्रतिशत रह गयी : स्वास्थ्य मंत्रालय
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि जांच का स्तर बरकरार रहने के बावजूद कोविड-19 की संक्रमण दर 10.03 प्रतिशत से घटकर 7.72 प्रतिशत रह गयी है ।
नयी दिल्ली, 18 अगस्त स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि जांच का स्तर बरकरार रहने के बावजूद कोविड-19 की संक्रमण दर 10.03 प्रतिशत से घटकर 7.72 प्रतिशत रह गयी है ।
स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पिछले सप्ताह की पांच मुख्य विशेषताओं का जिक्र किया ।
भूषण ने कहा, ‘‘ठीक हुए मरीजों की संख्या करीब 20 लाख हो चुकी है जो कि वर्तमान मामलों से 2.93 गुना अधिक है।’’
उन्होंने कहा वर्तमान में संक्रमितों की संख्या 6,73,166 है जबकि 19,77,779 मरीज ठीक हो चुके हैं ।
यह भी पढ़े | गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला, वैध वीजा वाले विदेशी पत्रकारों को परिवार के साथ भारत आने की अनुमति.
उन्होंने कहा, ‘‘अप्रैल के पहले सप्ताह में ठीक होने की दर 7.35 प्रतिशत थी और वर्तमान में यह 73.18 प्रतिशत हो गयी है।’’
उन्होंने कहा कि अब औसतन रोज 55,000 से ज्यादा मरीज ठीक हो रहे हैं। वर्तमान में संक्रमण के कुल मामलों के महज 25 प्रतिशत मरीज हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘एक और महत्वपूर्ण पहलू है कि हर दिन सात लाख से आठ लाख जांच की जा रही है लेकिन संक्रमण की दर 10.03 प्रतिशत से घटकर 7.72 प्रतिशत रह गयी है। ’’
उन्होंने जो ग्राफ दिखाए उसके मुताबिक आठ से 14 जुलाई के बीच संक्रमण की दर 10.03 थी जो 12 अगस्त से 18 अगस्त के बीच घटकर 7.72 प्रतिशत रह गयी।
भूषण ने कहा कि तीन करोड़ से ज्यादा जांच की जा चुकी है और पहली बार पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 8,99,864 जांच की गयी।
भूषण ने कहा कि संक्रमण के मामले में मृत्यु दर अब दो प्रतिशत से नीचे है ।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय राज्य सरकारों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ संवाद में बार-बार इस तथ्य को रेखांकित किया है कि मृत्यु दर को एक प्रतिशत पर लाने या एक प्रतिशत से नीचे रखने का लक्ष्य बनाना चाहिए ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)