देश की खबरें | भारत-अमेरिका ने फार्मा क्षेत्र में सहयोग के लिए चर्चा की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारत और अमेरिका ने सोमवार को कोरोना वायरस महामारी से प्रभावी तरीके से निपटने व कच्चे माल की आपूर्ति सहित फार्मास्युटिकल क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।
नयी दिल्ली, 10 मई भारत और अमेरिका ने सोमवार को कोरोना वायरस महामारी से प्रभावी तरीके से निपटने व कच्चे माल की आपूर्ति सहित फार्मास्युटिकल क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।
कोरोना वायरस की महामारी से निपटने में दोनों देशों के बीच सहयोग को लेकर विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला और अमेरिकी दूतावास प्रभारी डेनियल बी स्मिथ के बीच चर्चा हुई।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि विदेश सचिव ने स्मिथ को अवगत कराया कि भारत कोविड-19 महामारी से निपटने में अमेरिका द्वारा मुहैया कराई गई सहायता की प्रशंसा करता है।
बागची ने ट्वीट किया, ‘‘विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने अमेरिकी दूतावास के नए प्रभारी डेनियल बी स्मिथ का स्वागत किया। संदेश दिया कि मौजूदा कोविड-19 की स्थिति से निपटने में अमेरिकी एकजुटता की प्रशंसा करता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘कच्चे माल सहित टीका और आवश्यक क्षेत्र में सहयोग के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हुए। हम रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने को तत्पर है।’’
स्मिथ ने ट्वीट किया, ‘‘ विदेश सचिव श्रृंगला से मिलकर और महामारी से निपटने के लिए अमेरिका-भारत के प्रयासों पर चर्चा करके खुशी हुई।’’
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह अमेरिका ने कहा था कि वह टीका उत्पादन के लिए कच्चे माल की आपूर्ति करेगा जिससे भारत कोविड-19 टीके कोविशील्ड की दो करोड़ खुराक बनाने में सक्षम होगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)