अमृतसर, 29 जनवरी कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रभारी देवेंद्र यादव ने सोमवार को कहा कि पार्टी किसी प्रकार के कदाचार को बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि अगर कोई वरिष्ठ नेता भी अनुशासनहीनता करता है तो वे अपनी आवाज उठाएं।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के पंजाब के प्रभारी यादव ने अमृतसर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और कांग्रेस नेताओं को संबोधित करते हुए ये टिप्पणियां कीं।
बहरहाल, नवजोत सिंह सिद्धू अकेले रैलियां करने के लिए उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की पार्टी के एक वर्ग की मांग के बीच इस बैठक में शामिल नहीं हुए।
यादव कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग और विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा आगामी आम चुनाव के मद्देनजर जिला और मंडल अध्यक्षों तथा जिला समिति के सदस्यों से बातचीत करने के लिए संसदीय स्तर पर बैठकें कर रहे हैं।
अमृतसर में सोमवार को हुई बैठक के दौरान यादव ने कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से भी कहा कि अगर कोई वरिष्ठ नेता भी अनुशासनहीनता करता है तो वे उसे बर्दाश्त न करें।
बैठक में उस समय हंगामा हुआ जब अमृतसर से पार्टी के वरिष्ठ नेता ओपी सोनी के समर्थक और अमृतसर से सांसद गुरजीत औजला के समर्थकों ने एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की।
पूर्व विधायक सोनी के समर्थक मांग कर रहे हैं कि उन्हें अमृतसर लोकसभा सीट से खड़ा किया जाए। वहीं, औजला के समर्थक उन्हें फिर से उम्मीदवार बनाने की मांग कर रहे हैं। वडिंग ने दोनों गुटों को शांत कराने की कोशिश की।
वडिंग ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 11 फरवरी को पंजाब का दौरा करेंगे और समराला में पार्टी कार्यकर्ताओं, मंडल अध्यक्षों और अन्य के साथ एक बैठक करेंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)