नयी दिल्ली, 12 फरवरी देश का वनस्पति तेल आयात जनवरी में सालाना आधार पर 28 प्रतिशत घटकर 12 लाख टन रह गया है। उद्योग निकाय एसईए ने सोमवार को यह जानकारी दी।
जनवरी, 2023 में वनस्पति तेल का आयात 16.61 लाख टन था। भारत दुनिया में वनस्पति तेल का प्रमुख खरीदार है।
चालू तेल वर्ष की पहली तिमाही (नवंबर-जनवरी) में कुल आयात 23 प्रतिशत घटकर 36.73 लाख टन रह गया, जो इससे पिछले वर्ष की समान तिमाही में 47.73 लाख टन था।
सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) के मुताबिक, इस साल जनवरी में आयात किए गए कुल वनस्पति तेलों में लगभग 7,82,983 टन पाम ऑयल और 4,08,938 टन सॉफ्ट ऑयल थे।
एसईए ने बयान में कहा कि एक फरवरी को कुल खाद्य तेलों का स्टॉक 26.49 लाख टन था, जो एक साल पहले की इसी अवधि से 7.64 प्रतिशत कम है।
बयान में कहा गया कि खाद्य तेलों की कीमतें फिलहाल कम हैं, लेकिन ये कम उत्पादन, वैश्विक आर्थिक मुद्दों और आपूर्ति पक्ष की बाधाओं के कारण इस साल बढ़ सकती हैं।
मलेशिया और इंडोनेशिया में बायो-डीजल तैयार करने के लिए पाम तेल के बढ़ते इस्तेमाल के चलते इनकी उपलब्धता कम हो गई है। ऐसे में इस साल कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)