India At Paris Paralympics 2024 Day 6 Schedule: भारतीय एथलीटों का जलवा जारी! यहां देखें पेरिस पैरालम्पिक के छठे दिन भारत का कार्यक्रम
पेरिस पैरालम्पिक के छठे दिन मंगलवार को भारत का कार्यक्रम इस प्रकार है.
India At Paris Paralympics 2024 Day 6 Schedule: पेरिस, दो सितंबर पेरिस पैरालम्पिक के छठे दिन मंगलवार को भारत का कार्यक्रम इस प्रकार है. यह भी पढ़ें: पेरिस पैरालिंपिक में भारत की शानदार प्रदर्शन जारी, देखें समर गेम्स में भारतीय पैरालेट्स की पदक तालिका की वर्तमान स्थिति
निशानेबाजी :
महिला 50 राइफल3 पोजिशंस एसएच (क्वालीफिकेशन) :
मोना अग्रवाल और अवनि लेखरा : दोपहर एक बजे से
महिला 50 राइफल3 पोजिशंस एसएच (फाइनल) :
मोना अग्रवाल और अवनि लेखरा : शाम 7.30 से (अगर क्वालीफाई किया)
एथलेटिक्स :
महिला शॉटपुट एफ34 (पदक दौर)
भाग्यश्री जाधव : दोपहर 2 . 28 से
पुरूषों की ऊंची कूद टी63 (पदक दौर)
शरद कुमार, मरियाप्पन थंगावेलु, शैलेष कुमार : रात 11 . 50 से
पुरूषों का भालाफेंक एफ46 (पदक दौर)
अजीत सिंह यादव, रिंकू, सुंदर सिंह गुर्जर : 12 . 13 से (बुधवार)
तीरंदाजी :
महिला रिकर्व : पूजा बनाम अनाम : दोपहर 3.20 से
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)