देश की खबरें | इंग्लैंड के खिलाफ भारत की सीमित ओवरों की घरेलू श्रृंखला अगले साल तक स्थगित

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैलेंडर को तहस नहस करने वाली कोरोना वायरस महामारी के कारण इंग्लैंड के खिलाफ सितंबर . अक्टूबर में भारत की सीमित ओवरों की क्रिकेट श्रृंखला भी शुक्रवार को अगले साल तक स्थगित कर दी गई ।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, सात अगस्त अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैलेंडर को तहस नहस करने वाली कोरोना वायरस महामारी के कारण इंग्लैंड के खिलाफ सितंबर . अक्टूबर में भारत की सीमित ओवरों की क्रिकेट श्रृंखला भी शुक्रवार को अगले साल तक स्थगित कर दी गई ।

दोनों टीमों को तीन एक दिवसीय क्रिकेट मैच और तीन टी20 मैच खेलने थे । अब यह अगले साल की शुरूआत में दोनों टीमों के बीच टेस्ट श्रृंखला के बाद खेली जा सकती है ।

यह भी पढ़े | ओडिशा के भुवनेश्वर में अगले चार दिन सामान्य बारिश होने का अनुमान: 7 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

यह श्रृंखला टी20 विश्व कप की तैयारी के लिये अहम थी जो आस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से पांच नवंबर तक खेला जाना था लेकिन उसे भी स्थगित कर दिया गया है ।

इसके चलते इंडियन प्रीमियर लीग के लिये विंडो बनी है जो अब यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच खेला जायेगा ।

यह भी पढ़े | Idukki Landslide in Kerala: इडुक्की भूस्खलन में लोगों की मौत पर पीएम मोदी ने जताया शोक, मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा.

बीसीसीआई ने एक बयान में कहा ,‘‘ बीसीसीआई और ईसीबी मिलकर 2021 का शेड्यूल देखेंगे जिसमें जनवरी के आखिर से मार्च के आखिर तक इंग्लैंड की टीम भारत का पूर्ण दौरा कर सके । भारतीय टीम को 2021 की गर्मियों में इंग्लैंड का टेस्ट दौरा करना है ।’’

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने कहा ,‘‘ क्रिकेट की बहाली की तरफ बढते हुए बीसीसीआई और ईसीबी तारीखवार शेड्यूल बनाने की प्रक्रिया में हैं । भारत और इंग्लैंड के बीच श्रृंखला पर सभी की नजरें रहती है । दोनों टीमों के बीच मुकाबले काफी कठिन और रोमांचक होते हैं ।’’

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 20 लाख से अधिक हो गए हैं ।

अगले साल सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिये भारत में इंग्लैंड के खिलाफ पांच की बजाय चार टेस्ट की श्रृंखला हो सकती है ।

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के सीईओ टॉम हैरीसन ने कहा ,‘‘ भारत और इंग्लैंड के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैलेंडर का अहम हिस्सा है । हम बीसीसीआई के साथ मिलकर देखेंगे कि यह दौरा कितनी जल्दी हो सकता है ।’’

भारतीय टीम ने मार्च से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है । दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मार्च में घरेलू टी20 श्रृंखला भी कोरोना वायरस महामारी के कारण बीच में ही स्थगित कर दी गई थी ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\