ICC WTC Final 2021: दिग्गज किवी खिलाड़ी ने कहा- भारत का स्तर काफी ऊंचा, कड़ी चुनौती मिलेगी

अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने मंगलवार को कहा कि भारत ने क्रिकेट में उच्च स्तर स्थापित किया है और उनकी बेंच स्ट्रेंथ को देखते हुए 18 जून से शुरू होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में उनकी टीम को बेहद कठिन चुनौती का सामना करना होगा.

रॉस टेलर (Photo Credits: Getty Images)

साउथम्पटन, 15 जून: अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने मंगलवार को कहा कि भारत ने क्रिकेट में उच्च स्तर स्थापित किया है और उनकी बेंच स्ट्रेंथ को देखते हुए 18 जून से शुरू होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में उनकी टीम को बेहद कठिन चुनौती का सामना करना होगा. टेलर ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ आप भारतीय टीम को देखेंगे तो वहां सभी विश्व स्तरीय खिलाड़ी है. वे जिन खिलाड़ियों का भी चयन करेंगे उसमें कुछ विश्व स्तरीय खिलाड़ियों को बाहर बैठना पड़ेगा. हम जानते हैं कि हम जिस एकादश का सामना करेंगे वह काफी चुनौतीपूर्ण होगी.’’

उन्होंने कहा, ‘‘ भारत लंबे समय तक नंबर एक टीम रही है. हां हमने यहां दो टेस्ट मैच खेले है लेकिन भारत के खिलाफ घरेलू, विदेशी या तटस्थ स्थल पर मैच खेलना काफी चुनौतीपूर्ण रहा है.’’ टेलर ने कहा कि भारत की टीम काफी संतुलित है और उनके पास कई विकल्प है. उन्होंने कहा, ‘‘ सिर्फ बल्लेबाज नहीं बल्कि गेंदबाज भी लंबे समय से भारत की शानदार टीम रही है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराया, जिसे देखना काफी अच्छा था.’’

यह भी पढ़ें- ICC WTC Final 2021: भारत की जीत के राह में ये 5 किवी खिलाड़ी बन सकते हैं रोड़ा, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जमकर मचाया है धमाल

उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला ने डब्ल्यूटीसी की आदर्श तैयारी में मदद की. उन्होंने कहा, ‘‘ इन परिस्थितियों में इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट होने के कारण यह एक आदर्श तैयारी है. हम भाग्यशाली है कि हमें यहां दो टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला. इन परिस्थितियों में कुछ मैच की तैयारी मिली है, इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता था.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\