चांगवन, 12 भारत की 10 मीटर एयर पिस्टल और एयर राइफल मिश्रित टीम ने मंगलवार को यहां आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप के चौथे दिन कांस्य पदक के मुकाबले में जगह बनाई।
साहू तुषार माने और मेहुली घोष की जोड़ी 30 टीम के मिश्रित टीम क्वालीफायर में शीर्ष पर रही जबकि शिव नरवाल और पलक की जोड़ी ने एयर पिस्टल स्पर्धा के क्वालीफायर में तीसरा स्थान हासिल किया। इन दोनों जोड़ियों ने शीर्ष छह में जगह बनाई।
कांस्य पदक के मुकाबले बुधवार को होंगे जबकि इसके बाद स्वर्ण पदक के मुकाबले होंगे।
साहू और मेहुली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 60 शॉट के बाद कुल 634.3 अंक जुटाए। हंगरी की इस्तवान पेनी और एस्टर मेजारोस की जोड़ी 630.3 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही।
शिव और पलक ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में 574 अंक जुटाए। अन्ना कोराकाकी और डियोनीसियोस कोराकाकिस की यूनान की जोड़ी ने 579 अंक के साथ दूसरा स्थान हासिल किया जबकि ओलंपिक चैंपियन जोराना अरुनोविच और दामिर मिकेच की सर्बिया की जोड़ी 584 अंक के साथ शीर्ष पर रही।
भारत की दो अन्य जोड़ियां आठवें स्थान पर रहने के कारण आगे नहीं बढ़ सकीं। नवीन और रिद्धम सांगवान ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में 570 अंक जबकि अर्जुन बबूता और इलावेनिल वलारिवान ने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में 627.8 अंक जुटाए।
इससे पहले भारत ने पदक जीतने के लगभग पांच मौके गंवाए जब पुरुष और महिला 10 मीटर एयर पिस्टल के अलावा पुरुष ट्रैप में फाइनल में क्वालीफाई करने वाले निशानेबाज चूक गए।
पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल में भारत के तीन निशानेबाजों ने रैंकिंग दौर में शीर्ष आठ में जगह बनाई। इनमें नवीन पदक जीतने के सबसे करीब पहुंचे। उन्होंने 250.7 अंक के साथ चौथा स्थान हासिल किया। नरवाल 199.7 अंक के साथ पांचवें जबकि सागर डांगी 199.2 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
महिला 10 मीटर एयर पिस्टल में रैंकिंग दौर से क्वालीफाई करने वाली युविका तोमर 147.1 अंक के साथ सातवें स्थान पर रहीं।
पुरुष ट्रैप स्पर्धा में युवा विवान कपूर ने रैंकिंग दौर में 125 में से 122 अंक जुटाकर तीसरे स्थान पर रहते हुए क्वालीफाई किया लेकिन चौथे स्थान पर रहते हुए पदक जीतने से चूक गए।
भारत ने टूर्नामेंट में अब तक एक स्वर्ण पदक जीता है और पदक तालिका में चौथे स्थान पर चल रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)