Asian Games 2023: भारतीय महिला वॉलीबॉल टीम नौवे स्थान पर रही, क्लासीफिकेशन मैच में हांगकांग से मिली हार

भारतीय महिला वॉलीबॉल टीम ने क्लासीफिकेशन मैच में हांगकांग को 3 . 2 से हराकर एशियाई खेलों नौवां स्थान हासिल किया.

Indian women's volleyball team (Photo Credit: The Bridge)

हांगझोउ, सात अक्टूबर: भारतीय महिला वॉलीबॉल टीम ने क्लासीफिकेशन मैच में हांगकांग को 3 . 2 से हराकर एशियाई खेलों नौवां स्थान हासिल किया. भारत ने 25 . 18, 18 . 25, 20 . 25, 25 . 19, 15 . 9 से हराया. यह भी पढ़ें: Ind vs Afg, Asian Games 2023 Live Toss Updates: एशियन गेम्स के क्रिकेट फाइनल में ऋतुराज गायकवाड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का किया फैसला, देखें दोनों टीमो का प्लेइंग इलेवन

भारतीय टीम जकार्ता में दसवें स्थान पर रही थी जबकि दिल्ली में 1982 में उसने छठा स्थान हासिल किया था. हांगझोउ में भारतीय पुरूष टीम छठे स्थान पर रही थी. जकार्ता में टीम 12वें स्थान पर थी.

भारत ने 1958 और 1986 में दो कांस्य और 1962 में एक रजत पदक जीता था.

Share Now

\