खेल की खबरें | विश्व कप से पहले टीम संयोजन तलाशने उतरेगी भारतीय महिला टीम
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. पृथकवास का समय बढने से स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना के बाहर होने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार से शुरू हो रही पांच मैचों की वनडे श्रृंखला में टीम संयोजन सुधारने के इरादे से उतरेगी ।
क्वींसटाउन, 11 फरवरी पृथकवास का समय बढने से स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना के बाहर होने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार से शुरू हो रही पांच मैचों की वनडे श्रृंखला में टीम संयोजन सुधारने के इरादे से उतरेगी ।
इससे पहले एकमात्र टी20 मैच में भारत को 18 रन से पराजय झेलनी पड़ी थी । कप्तान मिताली राज वनडे श्रृंखला का आगाज जीत के साथ करना चाहेगी चूंकि अगले महीने होने वाले आईसीसी विश्व कप के लिये यह महत्वपूर्ण श्रृंखला है ।
छोटे मैदानों पर तेज हवाओं के बीच खेलना आसान नहीं होगा लेकिन इस अभ्यास का फायदा चार मार्च से शुरू हो रहे विश्व कप में मिलेगा ।
खिलाड़ियों की उपलब्धता भी भारत के लिये बड़ा मसला है चूंकि मंधाना , तेज गेंदबाज रेणुका सिंह और मेघना सिंह ‘मैनेज्ड आइसोलेशन एंड क्वारंटीन’ (एमआईक्यू) का समय बढाये जाने के कारण टीम से बाहर हैं ।
उनकी गैर मौजूदगी में दूसरे खिलाड़ियों के लिये अपनी उपयोगिता साबित करने का मौका है जो विश्व कप टीम में जगह बनाने को बेताब होंगी ।
एकमात्र टी20 मैच में बल्लेबाजों ने निराश किया और ऐसे में शीर्ष खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में अंतिम एकादश चुनना मिताली और टीम प्रबंधन के लिये बड़ी चुनौती है ।
टी20 में शेफाली वर्मा के साथ पारी की शुरूआत करके 26 रन बनाने वाली यस्तिका भाटिया की जगह बरकरार रहेगी । मध्यक्रम में बदलाव करने होंगे जिसकी धुरी मिताली रहेंगी ।
फोकस हरमनप्रीत कौर पर भी होगा जो बिग बैश लीग में कामयाब रहने के बाद यहां 12 रन ही बना सकी । बिग बैश लीग में वह प्लेयर आफ द टूर्नामेंट थी ।
गेंदबाजी में अनुभवी झूलन गोस्वामी आक्रमण की अगुवाई करेंगी जिन्होंने 2018 में टी20 से संन्यास ले लिया । वह पूजा वस्त्राकर के साथी नयी गेंद संभालेंगी । सिमरन बहादुर से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी जिन्होंने दो ओवर में 26 रन दे डाले थे ।
दूसरी ओर न्यूजीलैंड जीत की लय कायम रखना चाहेगी । वनडे में हालांकि उसका रिकॉर्ड खराब है और उसने पिछले 20 वनडे में से एक ही जीता है ।
कप्तान सोफी डेवाइन का इरादा भी विश्व कप से पहले सही संयोजन तलाशना चाहेगी ।
मेजबान बल्लेबाजों का प्रदर्शन् अच्छा रहा है । सूजी बेट्स और डेवाइन ने टी20 मैच में टीम को अच्छी शुरूआत दी । मैडी ग्रीन और ली ताहुहू ने मध्यक्रम में अच्छी पारियां खेली ।
गेंदबाजी में जेस केर और हेली जेनसेन ने दो दो विकेट लिये जबकि स्पिनर एमेलिया केर ने भी प्रभावित किया ।
टीमें :
भारत : मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, रिचा घोष, स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, पूजा वस्त्राकर, तानिया भाटिया, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, सिमरन दिल बहादुर ।
न्यूजीलैंड : सोफी डेवाइन (कप्तान), एमी सैटर्थवेट, सूजी बेट्स, लौरेन डाउन, मैडी ग्रीन, ब्रूक हालीडे, हेली जेनसेन, फ्रान जोनास, जेस केर, मेली केर, फ्रेंकी मैके, रोसमेरी मायर, केटी मार्टिन, हन्ना रोव, ली ताहुहू ।
मैच का समय : दोपहर 3 . 30 से ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)