IND-W Beat BAN-W, Asian Games 2023: पूजा वस्त्राकर के विकेटों की पंजा के बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को हरा फाइनल में किया क्वालीफाई, कल श्रीलंका से होगा मुकाबला

पूजा वस्त्राकर की शानदार गेंदबाजी से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को रविवार को खेले गए एकतरफा सेमीफाइनल में आठ विकेट से हराकर पहली बार एशियाई खेलों के फाइनल में प्रवेश कर लिया.

Pooja Vastrakar (Photo Credit: Twitter/@navsurani)

IND-W Beat BAN-W, Asian Games 2023: हांगझोउ, 24 सितंबर पूजा वस्त्राकर की शानदार गेंदबाजी से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को रविवार को खेले गए एकतरफा सेमीफाइनल में आठ विकेट से हराकर पहली बार एशियाई खेलों के फाइनल में प्रवेश कर लिया. दाहिने हाथ की तेज गेंदबाज पूजा ने भारत से रवानगी से ठीक पहले टीम में अंजलि सरवानी की जगह ली थी. उन्होंने चार ओवर में 17 रन देकर चार विकेट लिये जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. बांग्लादेश की टीम 17 . 5 ओवर में 51 रन पर आउट हो गई जो भारत के खिलाफ उसका न्यूनतम स्कोर है. यह भी पढ़ें: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को सेमीफाइनल में 8 विकेट से हराया, एशियन गेम्स के फाइनल में किया क्वालीफाई

सोमवार को फाइनल में भारत का सामना श्रीलंका से होगा. श्रीलंका ने दूसरे सेमीफाइनल में गत चैम्पियन पाकिस्तान को छह विकेट से हराया. बांग्लादेश के खिलाफ वस्त्राकर और टिटास साधु ने नयी गेंद से कहर बरपाते हुए बल्लेबाजों को बांधे रखा. सिर्फ कप्तान निगार सुल्ताना (12) ही दोहरे अंक तक पहुंच सकी.

भारत ने 8 . 2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. कनिका आहूजा (नाबाद 1) और जेमिमा रौड्रिग्स (नाबाद 20) ने टीम को जीत तक पहुंचाया. भारत ने कप्तान स्मृति मंधाना (सात) और शेफाली वर्मा (17) के विकेट गंवाये. भारतीय टीम नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर के बिना खेल रही है जो दो मैचों का निलंबन झेल रही है. हरमनप्रीत को कुछ महीने पहले एक श्रृंखला में बांग्लादेशी अंपायरिंग की आलोचना करने के कारण निलंबन झेलना पड़ा था.

वस्त्राकर ने पहली ही गेंद पर शाती रानी (0) को आउट करके बेहतरीन शुरूआत की. उन्होंने इसी ओवर में शमीमा सुल्ताना को पगबाधा आउट किया जबकि शोभना मोस्तारी भी टिक नहीं सकी.

पहले तीन ओवर में तीन विकेट लेकर पूजा ने भारत का शिकंजा कस दिया. टिटास ने उनका बखूबी साथ देते हुए सोरना अख्तर को बोल्ड किया. बीच के ओवरों में स्पिनरों ने बल्लेबाजों को खुलकर खेलने नहीं दिया. कुछ बल्लेबाजों के रनआउट होने से बांग्लादेश की मुश्किलें और बढ गई.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

India Win Women's Asian Champions Trophy 2024: बिहार सरकार ने भारतीय महिला हॉकी टीम को दिया बड़ा तोहफा, प्रत्येक खिलाड़ी को देगी 10-10 लाख रुपये, सपोर्ट स्टाफ को भी मिलेगी मोटी रकम

India Win Women's Asian Champions Trophy 2024: भारत ने चीन पर 1-0 की जीत के साथ बिहार एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी राजगीर का जीता खिताब, जानें किसको मिलेगी कितनी इनामी राशि

IND vs CHN, Women's Hockey Asian Champions Trophy 2024 Final Live Streaming: महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में चीन से भिड़ेगी भारतीय महिलाएं, यहां कब, कहां और कैसे देखें हॉकी मैच का लाइव प्रसारण

India Women To Host West Indies, Ireland For T20 And ODI Series: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाएगी वनडे और टी20 सीरीज, जनवरी में आयरलैंड से भी होगी टक्कर, यहां देखें पूरा शेड्यूल

\