खेल की खबरें | भारतीय महिला और पुरूष टीमें सेपकटकरॉ में हारीं

हांगझोउ, एक अक्टूबर भारतीय टीमों ने एशियाई खेलों में सेपकटकरॉ में निराशाजनक शुरूआत की और महिला टीमों को लगातार दो मैचों में जबकि पुरूष टीम को पहले मैच में पराजय झेलनी पड़ी ।

महिला टीम को पूल में लाओस ने 2 . 0 (21 . 14, 21 . 16) से हराया । इसके बाद चीन ने 2 . 0 (21 . 15, 21 . 14) ने हराया । दोनों मैच 46 मिनट तक चले ।

पुरूषों के टीम मैच में ग्रुप बी में भारत को दुनिया की छठे नंबर की टीम जापान ने 50 मिनट में 2 . 0 (21 . 14, 21 . 16) से मात दी ।

महिला टीम अब सोमवार को फिलीपींस से जबकि पुरूष टीम सिंगापुर से खेलेगी ।

दोनों पूल से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी ।

भारत ने इस खेल में एशियाई खेलों में सिर्फ एक पदक जीता है जब जकार्ता में 2018 में पुरूषों के रेगु वर्ग में कांस्य मिला था ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)