Under 20 Asian Cup Qualifier: अंडर 20 एशियाई कप क्वालीफायर के लिये भारतीय टीम का ऐलान
भारत ने लाओस में 25 से 29 सितंबर तक होने वाले 2025 एएफसी अंडर 20 एशियाई कप क्वालीफायर के लिये 23 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है . भारत को ग्रुप जी में ईरान, मंगोलिया और लाओस के साथ रखा गया है .
नयी दिल्ली, 21 सितंबर : भारत ने लाओस में 25 से 29 सितंबर तक होने वाले 2025 एएफसी अंडर 20 एशियाई कप क्वालीफायर के लिये 23 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है . भारत को ग्रुप जी में ईरान, मंगोलिया और लाओस के साथ रखा गया है . यह भी पढ़ें : Jasprit Bumrah Milestone: बांग्लादेश के खिलाफ दुसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने पुरे किएं 400 अंतर्राष्ट्रीय विकेट, जय शाह ने भारतीय पेसर को दी बधाई
भारतीय अंडर 20 टीम :
गोलकीपर : दिव्यज धवल ठक्कर, साहिल, प्रियांश दुबे
डिफेंडर : परमवीर, एल हेम्बा मीताइ, एंगबम सूरजकुमार सिंह, मालेम्गम्बा सिंह , धनजीत अशांगबम, मनबीर बासुमंत्री, थॉमस चेरियन, सोनम टी एल
मिडफील्डर : मनजोत सिंह धामी, वी गुइटे, आकाश टिर्की, एबिंदास येसुदासन, ईशान सिसोदिया, एम किपजेन
फॉरवर्ड: केल्विन सिंह टी, कोरोउ सिंह टी, मोनिरूल मोल्ला, टी गांगटे, नाओबा मीतेइ पी, जी गोयारी
मुख्य कोच : रंजन चौधरी
कार्यक्रम :
भारत बनाम मंगोलिया (25 सितंबर)
भारत बनाम ईरान (27 सितंबर)
भारत बनाम लाओस (29 सितंबर)