Under-19 World Cup 2022: अंडर-19 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, दिल्ली के यश धुल को बनाया गया कप्तान
यश धुल (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) के बल्लेबाज यश धुल (Yash Dhul) 14 जनवरी से पांच फरवरी तक वेस्टइंडीज (West Indies) में होने वाले अंडर-19 विश्व कप (Under 19 World Cup) में भारत (India) की 17 सदस्यीय टीम की अगुआई करेंगे. बीसीसीआई (BCCI) ने रविवार को यह घोषणा की. चार बार की विजेता भारतीय टीम को ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका (South Africa), आयरलैंड (Ireland) और युगांडा (Uganda) के साथ रखा गया है. Rahul Dravid Appointed Head Coach: बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ को 2023 वनडे वर्ल्ड कप तक भारतीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया

धुल की कप्तान के तौर पर नियुक्ति की उम्मीद थी क्योंकि उन्हें आगामी एशिया कप के लये भी कप्तान चुना गया था जो 23 दिसंबर से संयुक्त अरब अमीरात में होगा. आंध्र के एसके रशीद उप कप्तान होंगे.

बीसीसीआई की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘अखिल भारतीय जूनियर चयन समिति ने वेस्टइंडीज में 14 जनवरी से पांच फरवरी तक खेले जाने वाले आगामी आईसीसी अंडर-19 पुरूष क्रिकेट विश्व कप के लिये भारतीय टीम चुनी है.’’

टूर्नामेंट के 14वें चरण में 16 टीमें खिताब के लिये 48 मैचों में आमने सामने होंगी. भारत सबसे सफल टीम है जिसने सबसे ज्यादा चार बार - 2000, 2008, 2012 और 2018 - में खिताब जीते हैं. भारत 2016 में और 2020 में उप विजेता रहा था.

दिल्ली के धुल इस तरह टूर्नामेंट में जूनियर टीम की कप्तानी करने के मामले में विराट कोहली के साथ शामिल हो गये. वह इससे पहले दिल्ली अंडर-16, अंडर-19 और भारत ‘ए’ अंडर-19 टीमों की अगुआई कर चुके हैं.

टूर्नामेंट के प्रारूप में चार ग्रुप से प्रत्येक में से शीर्ष दो टीमें सुपर लीग तक पहुंचेंगी जबकि बची हुई टीमें 23 दिन की प्रतियोगिता में प्लेट ग्रुप में खेलेंगी. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरूआत 15 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगी.

भारतीय टीम इस प्रकार है :

यश धुल (कप्तान), हरनूर सिंह, अंगकृष रघुवंशी, एसके रशीद (उप कप्तान), निशांत सिंधू, सिद्धार्थ यादव, अनीश्वर गौतम, दिनेश बाना (विकेटकीपर), राज अंगद बावा, मानव पारख, कौशल ताम्बे, आरएस हंगारेश्कर, वासु वत्स, विक्की ओस्तवाल, रविकुमार, गर्व सांगवान.

स्टैंडबाय खिलाड़ी : रिशित रेड्डी, उदय शरण, अंश गोसाई, अमृत राज उपाध्याय, पीएम सिंह राठौड़.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)