विदेश की खबरें | द. अफ्रीका में भारतीय मूल के व्यवसायी की पत्नी पर पति के अपहरण की साजिश रचने का आरोप
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

जोहानिसबर्ग, आठ दिसंबर दक्षिण अफ्रीका में भारतीय मूल के एक व्यवसायी की पत्नी पर फिरौती के लिए उनके अपहरण की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है।

अशरफ कादर तथा उनकी 47 वर्षीय पत्नी फातिमा इस्माइल का पिछले सप्ताह रविवार को प्रिटोरिया में उनके व्यवसायिक परिसर के निकट से अपहरण कर लिया गया था। एक दिन बाद सोमवार को अधिकारियों ने उन्हें सुरक्षित बचा लिया था।

कादर को उनके पारिवारिक व्यवसाय के कारण बाबू केटेक्स के नाम से जाना जाता है।

पुलिस अपहरण निरोधक इकाई, कानून प्रवर्तन एजेंसियों और निजी जांचकर्ताओं की एक बहु-विषयक टीम ने संदिग्धों को मामेलोडी के उपनगर में एक घर में खोजा, जहां फातिमा को कथित तौर पर तीन अन्य साथियों के साथ बातचीत करते हुए पाया गया।

पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘विभिन्न कानून प्रवर्तन और सुरक्षा टीमों के बीच यह समन्वित प्रयास सहयोग और खुफिया-संचालित संचालन की प्रभावशीलता को उजागर करता है। इस मामले की जांच जारी है।’’

चारों संदिग्धों पर अपहरण, फिरौती मांगने तथा अन्य गंभीर अपराधों के आरोप लगाए गए हैं, जिनमें कादर की कार से टक्कर मारने के बाद अपहरण में प्रयुक्त वाहन को अगवा करना भी शामिल है।

फिरौती की मांग की राशि का खुलासा नहीं किया गया है।

पुलिस ने कई हथियार, मोबाइल फोन और अपराध में प्रयुक्त वाहन भी जब्त कर लिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)