जरुरी जानकारी | इंडियन ऑयल ने ई-वाहनों के लिए चंडीगढ में शुरू की बैटरी अदला-बदली पायलट परियोजना

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. देश की सबसे बड़ी ईंधन वितरण कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में ई-वाहनों के लिए चार्ज बैटरी की अदला-बदली की पायलट परियोजना शुरू की।

नयी दिल्ली, 26 जून देश की सबसे बड़ी ईंधन वितरण कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में ई-वाहनों के लिए चार्ज बैटरी की अदला-बदली की पायलट परियोजना शुरू की।

इसके तहत ई-वाहन चालक कंपनी के पेट्रोल पंप पर जाकर अपनी डिस्चार्ज बैटरी को वहां दे सकते हैं और कुछ ही मिनटों में वहां से पूरी तरह चार्ज बैटरी लेकर आगे की यात्रा जारी रख सकते हैं।

यह भी पढ़े | दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर, कोविड-19 के मामले 94 लाख के पार.

इस बारे में कंपनी के चेयरमैन संजीव सिंह ने कहा कि अभी इस परियोजना को एक पेट्रोल पंप पर शुरू किया गया है। ऐसे तीन स्टेशन चंडीगढ़, अमृतसर और बेंगलुरू में भी खोले जाने हैं। पायलट परियोजना के तहत नयी दिल्ली, गुरुग्राम और अन्य शहरों को भी शामिल किया जाएगा। जल्द ही ऐसे 20 स्टेशन चालू किये जायेंगे।

सिंह ने कहा कि ऐसे स्टेशन ई-वाहनों को तेजी से चार्ज करने की समस्या को खत्म करेंगे। पिछले साल देश में बिके कुल 35 लाख वाहनों में से ई-वाहन की संख्या मात्र 4,000 रही। ई-वाहनों की बिक्री कम होने की एक बड़ी वजह चार्जिंग से जुड़ी समस्या है।

यह भी पढ़े | PAN-Aadhaar Linking Deadline: पैन-आधार लिंक करने की आखिरी तारीख अब 31 मार्च 2021, टैक्सपेयर्स को भी मिली राहत.

कंपनी ने बैटरी अदला-बदली केंद्रों का नाम ‘क्विक इंटरचेंज स्टेशन’ (क्यूआईएस) रखा है। क्यूआईएस पर ई-वाहनों में लगने वाली सभी तीन से चार बैटरी की अदला-बदली (स्वैपिंग) की जा सकेगी। पूरी प्रक्रिया में एक से दो मिनट का समय लगेगा और उसके बाद चार्ज बैटरी का बिल बनेगा।

इस तरह के स्टेशनों की स्थापना के लिए इंडियन ऑयल ने सन मोबिलिटी के साथ गठजोड़ किया है।

पायलट परियोजना के लिए शुरू किए गए केंद्र पर 14 बैटरियां हैं। पहले से राशि भरवाने वाले कार्ड के माध्यम से भुगतान करने के लिए टच स्क्रीन और एक इलेक्ट्रिक सब मीटर है।

इस बारे में पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि हमें देश में ई-वाहनों के ढांचागत स्तर को ऊपर उठाना है। हमें आधुनिक प्रौद्योगिकी का लाभ उठाते हुए देश में ई-वाहन से परिवहन को वहनीय बनाने के लिए स्तर सुधार करना चाहिए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Preview: आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

Vande Bharat Sleeper Launched: पीएम मोदी ने भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, बोले- ‘मां काली की धरती को मां कामाख्या की भूमि से जोड़ रही यह ट्रेन’

BMC Election 2026: मुंबई के मेयर का चुनाव कैसे होता है? नामांकन से लेकर वोटिंग और कार्यकाल तक, जानें चयन की पूरी प्रक्रिया

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Live Streaming: दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\