देश की खबरें | भारतीय पुरुष हॉकी टीम शनिवार से राष्ट्रीय शिविर में भाग लेगी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. यूरोप के यादगार दौरे के बाद 33 सदस्यीय भारतीय पुरुष हॉकी टीम अर्जेंटीना के खिलाफ हॉकी प्रो लीग मैचों से पूर्व बेंगलुरू स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) केंद्र में शनिवार से राष्ट्रीय शिविर में भाग लेगी।
नयी दिल्ली, 12 मार्च यूरोप के यादगार दौरे के बाद 33 सदस्यीय भारतीय पुरुष हॉकी टीम अर्जेंटीना के खिलाफ हॉकी प्रो लीग मैचों से पूर्व बेंगलुरू स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) केंद्र में शनिवार से राष्ट्रीय शिविर में भाग लेगी।
यह 18 दिवसीय शिविर 31 मार्च को समाप्त होगा जिसके बाद टीम अर्जेंटीना के खिलाफ हॉकी प्रो लीग के मैच खेलने के लिये ब्यूनसआयर्स रवाना होगी।
साल के अपने पहले दौरे में पी आर श्रीजेश की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने जर्मनी के खिलाफ 6-1 से जीत दर्ज की और फिर 1-1 से ड्रा खेला। इसके बाद उसने ग्रेट ब्रिटेन से पहला मैच 1-1 से ड्रा खेलने के बाद अगले मैच में 3-2 से जीत हासिल की थी।
मुख्य कोच ग्राहम रीड ने हॉकी इंडिया के बयान में कहा, ‘‘खिलाड़ियों को अपने परिजनों से मिलने के लिये तीन दिन का अवकाश दिया गया था जिसके बाद वे शनिवार को राष्ट्रीय शिविर में वापसी करेंगे। ’’
भारत हॉकी प्रो लीग में अपने अभियान की शुरुआत 11 अप्रैल को ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना के खिलाफ करेगा।
संभावित टीम इस प्रकार है :
गोलकीपर: पीआर श्रीजेश, कृष्ण बी पाठक, सूरज करकेरा।
रक्षापंक्ति : बीरेंद्र लाकड़ा, रूपिंदर पाल सिंह, सुरेंद्र कुमार, अमित रोहिदास, कोथाजीत सिंह खडंगबम, हरमनप्रीत सिंह, गुरिंदर सिंह, जरमनप्रीत सिंह, वरुण कुमार, दिपसेन तिर्की, निलम संजीप ज़ेस।
मध्य पंक्ति : मनप्रीत सिंह, चिंगलेनसना सिंह कंगुजम, नीलकांत शर्मा, सुमित, जसकरन सिंह, राजकुमार पाल, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद।
अग्रिम पंक्ति : एसवी सुनील, आकाशदीप सिंह, मनदीप सिंह, ललित उपाध्याय, रमनदीप सिंह, सिमरनजीत सिंह, शमशेर सिंह, गुरजंत सिंह, दिलप्रीत सिंह, गुरसाहिबजीत सिंह, शिलानंद लाकड़ा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)